गाबा में टीम इंडिया को दहलाने की है तैयारी! 2-1 की बढ़त लेने के लिए कंगारुओं का मास्टर प्लान
IND vs AUS 3rd Test: एडिलेड में 10 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद कंगारू टीम का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। पर्थ की हार के बाद एडिलेड में मिली जीत ने ऑस्ट्रेलियाई खेमे में नई जान फूंकने का काम किया है। सीरीज का अगला टेस्ट मैच अब गाबा के मैदान पर खेला जाना है। साल 2021 में इसी मैदान पर भारतीय टीम ने कंगारुओं का घमंड चकनाचूर किया था। हालांकि, पिछली बार वाली गलती ऑस्ट्रेलिया इस बार नहीं दोहराने वाली है। क्रिसमस से पहले ही गाबा में टीम इंडिया के मनोबल की धज्जियां उड़ाने की तैयारी हो चुकी है। एडिलेड में तो बाजी मार ही ली है और कंगारू टीम इस बात को अच्छे से जानती है कि अब एक और जीत भारतीय खेमे में हड़कंप मचाने का काम करेगी।
कंगारुओं को मास्टर प्लान
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में अपने सबसे ज्यादा मैच तब जीते हैं, जब टीम क्रिसमस से पहले इस ग्राउंड पर खेलने उतरी है। क्रिसमस से पहले कंगारू टीम ने कुल 61 टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ सात मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं, क्रिसमस पार्टी के बाद जब गाबा में कंगारू टीम खेलने उतरी है, तो पिछले पांच टेस्ट मैचों में टीम ने तीन में हार का मुंह देखा है। साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने यही गलती भारत के खिलाफ दोहराई थी और जनवरी में गाबा में खेलने उतरी थी।
वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ भी कंगारू टीम क्रिसमस के बाद ही ब्रिस्बेन में खेलने पहुंची थी और नतीजा विपक्षी टीम के फेवर में रहा था। हालांकि, इस बार ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पिछली दो गलियों से सीख ली है और रोहित की सेना को चारों खाने चित करने का मास्टर प्लान तैयार किया है। अब अगर यह टोटका कंगारू टीम के लिए एक बार फिर काम आया, तो सीरीज में 2-1 की बढ़त पक्की समझिए।
गाबा में तेज गेंदबाजों का होगा बोलबाला
एडिलेड में तेज गेंदबाजों के धांसू प्रदर्शन के बाद गाबा में भी कंगारू टीम एकदम ग्रीन पिच तैयार करवा रही है। पिच की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें काफी बड़ी हरी घास दिख रही है। गाबा को वैसे भी तेज गेंदबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। इस मैदान पर जबरदस्त बाउंस देखने को मिलता है। इसके साथ ही नई गेंद से तेज गेंदबाजों का सामना करना काफी कठिन कार्य होता है। गाबा में पिछले कुछ दिनों से बारिश भी हो रही है, जिसकी वजह से मैदान पर मौजूद नमी का फायदा भी फास्ट बॉलर्स को खूब मिलेगा।