कंगारू बल्लेबाज का खौफनाक रूप, 100 से ज्यादा की औसत से बना रहा रन, गाबा में जड़ा धांसू शतक
Travis Head Century: ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने एक बार फिर भारत की नाक में दम करते हुए शतक जड़ दिया है। उन्होंने एडिलेड में 140 रन की शानदार पारी के बाद अब गाबा में भी सेंचुरी लगा दी है। खास बात यह है कि उन्होंने इस मैदान पर तीन साल बाद शतक जड़ा है। यह पिछले लगभग डेढ़ साल में इस कंगारू बल्लेबाज का भारत के खिलाफ चौथा शतक है।
भारत के खिलाफ हेड का तीसरा शतक
हेड ने आक्रामक बल्लेबाजी का परिचय देते हुए गाबा में करियर का नौंवा जबकि भारत के खिलाफ अपना तीसरा शतक पूरा किया। यह किसी एक टीम के खिलाफ उनके सबसे ज्यादा शतक हैं। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हेड को स्टीव स्मिथ का अच्छा साथ मिला, जिनके साथ मिलकर उन्होंने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों की बैटिंग के दम पर कंगारू टीम ने भारत पर दबदबा बना लिया है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ हासिल की खास उपलब्धि, गाबा में जमकर चला बल्ला
इस साल हेड का प्रदर्शन
ब्रिसबेन टेस्ट तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हेड ने अब तक इस साल शानदार प्रदर्शन किया है, जहां उन्होंने बल्ले से प्रभावशाली निरंतरता दिखाई है। उन्होंने अब तक 8 मैचों की 12 पारियों में 47.09 की औसत से 518 रन बनाए हैं। इस साल उनका बेस्ट स्कोर 140 रन रहा है, जो भारत के खिलाफ ही आया है। इसके अलावा उन्होंने दो फिफ्टी भी जड़ी हैं।
ट्रेविस हेड ने रचा इतिहास
हेड अपनी इस पारी के दम पर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में एक ही मैदान पर किंग पेयर और फिर शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वह पाकिस्तान के वजीर मोहम्मद, वेस्टइंडीज के अल्विन कालीचरण, श्रीलंका के मार्वन अटापट्टू, वेस्टइंडीज के रामनरेश सरवन और बांग्लादेश के मोहम्मद अशरफुल के बाद एक ही कैलेंडर ईयर किंग पेयर और फिर शतक बनाने वाले केवल छठे खिलाड़ी बन गए।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में नहीं थम रहा क्रिकेटर्स के संन्यास का सिलसिला, अब इस खिलाड़ी ने किया ऐलान