IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए हुआ टीम इंडिया में बदलाव, देखें स्क्वाड
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ है। आर अश्विन की जगह तनुश कोटियान को शामिल किया गया है। तीसरे टेस्ट मैच के बाद अश्विन ने संन्यास ले लिया था। ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के रूप में तनुश कोटियान को शामिल किया गया है।
तनुश कोटियन को मिला मौका
मेलबर्न में शुरू होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में मुंबई के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर तनुश कोटियन को शामिल किया गया है। वो अहमदाबाद में विजय हजारे ट्रॉफी के लीग चरण के मैचों में हिस्सा ले रहे हैं। वो मंगलवार दोपहर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षर पटेल को ऑस्ट्रेलिया जाना था, लेकन वो अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण टीम से नहीं जुड़ सके। इसके बाद कोटियन को मेलबर्न में टेस्ट टीम में शामिल होने के लिए कहा गया।
कुछ ऐसा है तनुश कोटियान का रिकॉर्ड
तनुश कोटियान ने अभी तक 33 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 41.21 की औसत से 2,523 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 101 विकेट लिए हैं। उन्होंने 3 बार 5 विकेट लिए है। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 2 विकेट लिए थे और नाबाद 39 रन बनाए थे। उन्हें इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियान, देवदत्त पडिक्कल