IND vs AUS: पर्थ में किसे करनी चाहिए नंबर तीन पर बैटिंग? पुजारा ने लिया इस खिलाड़ी का नाम
Border Gavaskar Trophy: जब से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा हुई है, तब से हर किसी के दिमाग में एक बड़ा सवाल है कि चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और मोहम्मद शमी के बिना ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच कैसे जीते जाएंगे। इन तीनों ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरों पर भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इसमें पुजारा का योगदान सबसे ज्यादा रहा था, जहां उन्होंने 2018-19 में अपने बल्ले से जोरदार प्रदर्शन करते हुए तीन शतक के दम पर 521 रन बनाए थे। पुजारा इस बार टीम में शामिल नहीं है, बल्कि सीरीज में कमेंटेटर की भूमिका में नजर आएंगे।
उन्होंने शुक्रवार को पर्थ में टेस्ट मैच शुरू होने से पहले भारत की ओर से तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी को लेकर अपने विचार साझा किए। उनसे पूछा गया कि पर्थ में नंबर तीन पर किस भारतीय बल्लेबाज को उतरना चाहिए। इसका जवाब देते हुए उन्होंने केएल राहुल का नाम लिया। उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर राहुल के अनुभव और इस बैटिंग पोजीशन पर बैटिंग के साथ आने वाले दबाव को संभालने की उनकी क्षमता पर भी प्रकाश डाला।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में किस पर लगेगी सबसे पहले बोली? ये 6 खिलाड़ी हैं दावेदार
राहुल को नंबर तीन पर रखना पसंद करूंगा- पुजारा
उन्होंने कहा, 'मुझे टीम के बैटिंग ऑर्डर के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन मैं केएल राहुल को नंबर तीन पर रखना पसंद करूंगा। उनके पास दबाव को संभालने का अनुभव है।' पुजारा ने यहां देवदत्त पडीक्कल को भी नंबर तीन के लिए संभावित ऑप्शन में रखा। पुजारा के मुताबिक पडीक्कल के खेलने से बाएं-दाएं हाथ का संयोजन तैयार होगा। क्रिकेट में इस संयोजन को विविधता पैदा करने और गेंदबाजों की लय भटकाने के लिए फायदेमंद माना जाता है।
शास्त्री ने की पुजारा की तारीफ
इसी कार्यक्रम में भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भी शामिल भी थे। उन्होंने पुजारा को लेकर कहा कि कोई भी नंबर तीन पर उनकी जगह नहीं ले सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि केएल राहुल लंबी पारी खेल सकते हैं। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारत पर्थ में राहुल को मौका दे सकता है, लेकिन पडीक्कल भी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के संभावित उम्मीदवार हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: प्रेस कॉन्फ्रेंस में किस पर भड़के जसप्रीत बुमराह, लगा दी जमकर ‘लताड़’