IND vs AUS: पर्थ टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए आई गुड न्यूज, इंजरी से रिकवर हुआ ये दिग्गज
IND Vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें लगातर बढ़ रही है। टीम के कई स्टार बल्लेबाज़ अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। वहीं, अब टीम इंडिया के लिए एक गुड न्यूज़ सामने आई है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पर्थ टेस्ट मैच से पहले फिट हो गए हैं।
पहले टेस्ट मैच के लिए तैयार राहुल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो से पता चला है कि राहुल अब पूरी तरह से फिट हैं। वो 22 नवंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में हिस्सा ले सकते हैं।
उनकी चोट को लेकर टीम के फिजियो ने कहा कि उन्हें राहुल के दर्द का समाधान ढूंढना था और वो इसमें सफल रहे। अभ्यास करने के बाद उनमें आत्मविश्वास आ गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल बल्ले से अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे क्योंकि उन्होंने शॉर्ट गेंदों का सामना किया।
रोहित शर्मा को लेकर बना हुआ है संशय
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। रोहित शर्मा हाल में ही दूसरी बार पिता बने हैं। ऐसे में उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है। उनके ना होने पर राहुल उनकी जगह पर सलामी बल्लेबाजी के रूप में नजर आ सकते हैं।
टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा अहम है सीरीज
WTC फाइनल को लेकर टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा अहम है। अगर टीम इंडिया को WTC फाइनल में बनाना है तो उन्हें इस सीरीज को 4-0 से जीतना होगा। अगर टीम इंडिया ऐसा नहीं कर पति है तो उन्हें फाइनल में जगह बनाने के लिए अन्य टीम के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा।