IND vs AUS: पर्थ टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकता है ये खतरनाक गेंदबाज, बाउंसर से ऑस्ट्रेलिया के उड़ाएगा होश
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। WTC फाइनल के मद्देनजर टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी ज्यादा अहम है। अगर भारत को WTC के फाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना पड़ेगा। वरना फाइनल में जगह बनने के लिए टीम इंडिया को अन्य टीमों के लिए परिणाम पर निर्भर रहना होगा।ऐसे में टीम इंडिया इस सीरीज में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है। इसी बीच टीम इंडिया की प्लेइंग XI को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।
इस खिलाड़ी को मिल सका है डेब्यू का मौका
22 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पर्थ में खेले गए अभी मैच में हर्षित ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी बाउंसर गेंदबाजी से बल्लेबाजों को काफी ज्यादा परेशान किया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वो पर्थ में भारत के लिए डेब्यू कर सकते है।
हर्षित राणा ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने 13 मैचों में 19 विकेट लिए थे। वो नई बॉल से भी अच्छी स्विंग करा लेते है। इसके अलावा वो लगातर 140 KM/H की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं।
घरेलू क्रिकेट में ऐसा रहा है रिकॉर्ड
हर्षित राणा को अब तक 10 प्रथम श्रेणी मैच खेलने का अनुभव है जिसमें उन्होंने 43 विकेट चटकाए हैं।दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 469 रन बनाए हैं और उनके नाम एक शतक और दो अर्द्धशतक दर्ज हैं। ऐसे में जरूरत पड़ने पर टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
रिजर्व खिलाड़ी: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद