whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs AUS: रोहित शर्मा की खराब फॉर्म ने बढ़ाई टीम की टेंशन, हैरान कर देंगे इस साल के आंकड़े

Rohit Sharma: इस साल बुरे फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म एडिलेड में भी जारी रही, जहां वो सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
02:21 PM Dec 06, 2024 IST | Mohan Kumar
ind vs aus  रोहित शर्मा की खराब फॉर्म ने बढ़ाई टीम की टेंशन  हैरान कर देंगे इस साल के आंकड़े
Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड में जारी है। भारत की ओर से इस डे-नाइट टेस्ट में नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने भी वापसी की, जो अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे। हालांकि उनकी वापसी कुछ खास नहीं रही, जहां वो 23 गेंदों पर सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारतीय कप्तान को कंगारू तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस तरह से रोहित का इस साल टेस्ट में खराब फॉर्म का दौर जारी है।

Advertisement

रोहित ने भले ही टीम इंडिया को इस साल अपनी कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप जिताया हो, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि वह क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में खुद की परछाई बनकर रह गए हैं। उनका बल्ला इस साल सितंबर में भारत के घरेलू सीजन की शुरुआत से ही रूठा हुआ है। उनकी खराब फॉर्म का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पिछली 11 पारियों में सिर्फ एक फिफ्टी ही जड़ी है।

Advertisement

रोहित का हैरान करने वाला औसत

इस दौरान उनका औसत 12.36 का रहा है, जिस पर किसी को यकीन नहीं होगा। हालांकि उनके पास इन आंकड़ों को सुधारने का मौका है क्योंकि टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की लंबी सीरीज खेल रही है। रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ गए थे। उन्होंने यहां कड़ी मेहनत की और कैनबरा में प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच भी खेला। हालांकि रोहित इस मैच में भी सस्ते में आउट हो गए थे।

Advertisement

रोहित ने त्यागी ओपनिंग

रोहित की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में टीम केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरी थी। टीम का यह फैसला काम कर गया, जहां दोनों ने दूसरी पारी में 201 रनों की साझेदारी करके कंगारू टीम को मैच से बाहर कर दिया। इस जोड़ी के इस प्रदर्शन के बाद रोहित ने एडिलेड में अपने ओपनिंग स्लॉट का त्याग कर दिया। वो यहां नंबर छह पर बैटिंग करने उतरे और सिर्फ तीन रन बनाकर चलते बने।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: लाइव मैच में मैदान से वापस पवेलियन भेजे गए विराट कोहली, मैदान पर दिखा गजब ड्रामा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो