IND vs AUS: रोहित शर्मा की खराब फॉर्म ने बढ़ाई टीम की टेंशन, हैरान कर देंगे इस साल के आंकड़े
Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड में जारी है। भारत की ओर से इस डे-नाइट टेस्ट में नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने भी वापसी की, जो अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे। हालांकि उनकी वापसी कुछ खास नहीं रही, जहां वो 23 गेंदों पर सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारतीय कप्तान को कंगारू तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस तरह से रोहित का इस साल टेस्ट में खराब फॉर्म का दौर जारी है।
रोहित ने भले ही टीम इंडिया को इस साल अपनी कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप जिताया हो, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि वह क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में खुद की परछाई बनकर रह गए हैं। उनका बल्ला इस साल सितंबर में भारत के घरेलू सीजन की शुरुआत से ही रूठा हुआ है। उनकी खराब फॉर्म का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पिछली 11 पारियों में सिर्फ एक फिफ्टी ही जड़ी है।
रोहित का हैरान करने वाला औसत
इस दौरान उनका औसत 12.36 का रहा है, जिस पर किसी को यकीन नहीं होगा। हालांकि उनके पास इन आंकड़ों को सुधारने का मौका है क्योंकि टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की लंबी सीरीज खेल रही है। रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ गए थे। उन्होंने यहां कड़ी मेहनत की और कैनबरा में प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच भी खेला। हालांकि रोहित इस मैच में भी सस्ते में आउट हो गए थे।
रोहित ने त्यागी ओपनिंग
रोहित की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में टीम केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरी थी। टीम का यह फैसला काम कर गया, जहां दोनों ने दूसरी पारी में 201 रनों की साझेदारी करके कंगारू टीम को मैच से बाहर कर दिया। इस जोड़ी के इस प्रदर्शन के बाद रोहित ने एडिलेड में अपने ओपनिंग स्लॉट का त्याग कर दिया। वो यहां नंबर छह पर बैटिंग करने उतरे और सिर्फ तीन रन बनाकर चलते बने।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: लाइव मैच में मैदान से वापस पवेलियन भेजे गए विराट कोहली, मैदान पर दिखा गजब ड्रामा