IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट की टाइमिंग में बदलाव, इतने बजे शुरू होगा मैच
IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का रोमांच जारी है। दोनों टीमों के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था। ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान बारिश और खराब रोशनी ने रोमांचक मुकाबले में कई बार खलल डाला। तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद दोनों टीमों के बीच सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अब चौथा मैच प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेलेंगी।
सुबह 5 बजे से शुरू होगा मैच
यह मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा, जिसकी वजह से यह बॉक्सिंग डे टेस्ट भी होगा। दोनों टीमों के गाबा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह पांच बजकर पचास मिनट पर शुरू हुआ था, लेकिन चौथा टेस्ट भारतीय समयानुसार पांच बजे शुरू होगा, जबकि टॉस आधे घंटे पहले यानी साढ़े चार बजे होगा।
मेलबर्न में होगी भारतीय बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा
एमसीजी का मैदान तेज पिचों के लिए जाना जाता है, जहां पेसरों को पिच से जमकर मदद मिलती है। यही वजह है कि भारतीय बल्लेबाजों को एमसीजी में ऑस्ट्रेलियाई पेस बैटरी का सामना करने के लिए कमर कसनी होगा। इस मैच में जीत के साथ दोनों टीमें सीरीज में बढ़त लेना चाहेंगी।
भारत में फैंस कहां देख पाएंगे मैच?
भारतीय दर्शकों के लिए यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉटस्टार के ऑफिशियल ऐप और वेबसाइट पर लाइव उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को मिली एक और ICC टूर्नामेंट की मेजबानी, इस फॉर्मेट में खेले जाएंगे मैच
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए दोनों टीमें-
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडीक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसीद कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद, यश दयाल।
यह भी पढ़ें: ‘टीम में उनका अपमान हो रहा था,’ अश्विन के रिटायरमेंट पर पिता ने दिया बड़ा बयान