"अगर कप्तान ना होते तो...", रोहित शर्मा को लेकर ये क्या बोल गए इरफान पठान
Rohit Sharma:बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनकी फॉर्म को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर वह कप्तान नहीं होते तो उन्हें प्लेइंग XI में भी जगह नहीं मिलती।
इरफान पठान ने रोहित को लेकर कही ये बात
रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर बात करते इरफान पठान ने कहा, "रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 20000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसके बाद वो संघर्ष कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि उनकी फॉर्म उनका साथ नहीं दे रही है। वो टीम में भी इसी वजह से हैं क्योंकि वो कप्तान हैं। अगर वह कप्तान नहीं होते, तो शायद वह टीम में भी ना होते। तब आप के टॉप ऑर्डर में केएल राहुल, यशस्वी और शुभमन गिल होते।"
उन्होंने आगे कहा, "रोहित शर्मा जिस तरह से संघर्ष कर रहे हैं, उन्हें शायद प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलती। लेकिन वो टीम के कप्तान हैं और अगला मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहते हैं।"
उन्हें देख कर निराशा होती है
रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर उन्होंने आगे कहा, "उनकी फॉर्म बहुत ज्यादा खराब है। वो भारत में भी रन नहीं बना पा रहे थे। उनको इस तरह से बल्लेबाजी करते हुए देखकर निराशा होती है। बता दें कि रोहित का इस सत्र में टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।
उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चार पारियों में 42 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में केवल 91 रन बनाए थे। ये दोनों ही सीरीज घरेलू मैदान पर खेली गई थीं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में उनका प्रदर्शन और ज्यादा खराब रहा है। मौजूदा सीरीज में उन्होंने 5 पारियों में 3, 6, 10, 3 और 9 रन ही बनाए हैं।