IND vs AUS: ना कोई विकेट, बल्ले से बनाए 2 रन, फिर भी ट्रेंड कर रहे 'DSP' सिराज, जानें वजह
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न ने टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेल जा रहा है। इस मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय टीम इंडिया ने 9 विकेट खोकर 358 रन बना लिए हैं। नीतीश रेड्डी (105) और सिराज (2) क्रीज पर हैं। इस मैच में नीतीश रेड्डी के अलावा मोहम्मद सिराज भी चर्चा का विषय बने हुए हैं।
जानें क्यों ट्रेंड हुए सिराज
नीतीश रेड्डी जब 97 रन के स्कोर पर थे, तब वॉशिंगटन सुंदर आउट हो गए थे। उनके आउट होने के बाद बुमराह बल्लेबाजी करने आए। अगले ओवर में स्ट्राइक रेड्डी के पास ही थी, लेकिन स्कॉट बोलैंड के ओवर में सिंगल लेने का मौका मिलने के बाद भी उन्होंने रन नहीं लिया। बुमराह पर अधिक विश्वास ना दिखाने की वजह यह भी थी कि वो शतक बनाने से चुकाना नहीं चाहते थे। अगले ओवर की तीसरी गेंद पर जब बुमराह आउट हुए तब भारतीय प्रशंसकों की सांसें थम गई थीं। ये ओवर पैट कमिंस कर रहे थे और अभी तीन गेंदे बचीं हुई थी। रेड्डी के शतक के लिए उम्मीद मोहम्मद सिराज पर टिकी हुई थी। इस दौरान सिराज ने बेहद समझदारी के साथ गेंदों को खेला और नीतीश कुमार अपने टेस्ट करियर का पहला शतक बनाया।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए सिराज
सिराज की बल्लेबाजी देखने के बाद फैंस भी काफी ज्यादा प्रभावित नजर आए। इसके बाद सोशल मीडिया पर सिराज ट्रेंड करने लगे। फैंस ने उनकी बल्लेबाजी की तारीफ की। दिन का खेल खत्म होने के समय सिराज ने 7 गेंदों में 2 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस मैच के चौथे दिन उनके पास सिराज के साथ एक बड़ी साझेदारी करने का मौका है।
बने ये कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय
इस शतक के साथ नीतीश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी जमीन पर भारत के लिए टेस्ट शतक जमाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे ऋषभ पंत और सचिन तेंदुलकर हैं। पंत ने 21 साल 92 दिन की आयु में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शतक बनाया था। वहीं, सचिन ने 18 साल 256 दिन की आयु में शतक ठोका था। उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की। ये ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए आठवें विकेट की दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। सुंदर ने 50 रन बनाए।