IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट मैच में लड़ाई करना पड़ा सिराज-हेड को भारी, ICC ने सुनाई कड़ी सजा
IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच बहस हो गई थी। सिराज ने ट्रेविस हेड को आउट करने के बाद उन्हें मैदान से बाहर जाने को कहा था। वहीं, ट्रेविस हेड भी उन्हें गुस्से में कुछ कहते हुए नजर आए थे। इस घटना पर आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों को कड़ी सजा सुनाई है।
सिराज पर आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है। हेड को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.13 के उल्लंघन दोषी माना गया है।
दोनों खिलाड़ियों को दिया गया एक-एक डिमेरिट पॉइंट
सिराज और हेड को एक-एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है। जो पिछले 24 महीनों में उनका पहला अपराध था। दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी रंजन मदुगले द्वारा लगाए गए दंड को भी स्वीकार कर लिया है।
दोनों खिलाड़ियों के बीच हो गई सुलह
इस विवाद के बाद ट्रेविस हेड ने कहा था कि उन्होंने सिराज से कहा था कि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की है। इसके बाद भी वो आक्रमक हो गए थे। वही, सिराज ने कहा था कि हेड ने ऐसा कुछ नहीं कहा था। वो झूठ बोल रहे हैं। हालांकि इस विवाद के बाद दोनों खिलाड़ी मैदान पर भी बात करते हुए नजर आए थे। इसके अलावा मैच खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को गले लगाया था।
कप्तान रोहित शर्मा ने कही थी ये बात
सिराज और हेड के बीच हुए विवाद को लेकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था, "उस समय मैं स्लिप में खड़ा हुआ था। मुझे नहीं पता था कि दोनों के बीच क्या हुआ था। जब वो कॉम्पटीटिव टीमें खेलती हैं तो इस तरह की चीज़ होती है। हेड उस समय शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। हम उनका विकेट लेना चाहते थे। हमारे गेंदबाज उस समय दबाव में थे। उसे विकेट मिल गया था और वो जश्न मना रहा था।