शतक के बाद नीतीश की परिवार संग मुलाकात ला देगी आपकी भी आंखों में आंसू, गर्व से चौड़ी हुई पिता की छाती
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक बनाया। वो तीसरे दिन 176 गेंदों में 105 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं, दिन का खेल खत्म होने के बाद नीतीश रेड्डी से उनके परिवार ने मुलाकात की।
नीतीश रेड्डी को गले लगाकर भावुक हुए पिता
चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद नीतीश रेड्डी के परिवार ने उनसे मुलाकात की। इस मुलाकात का वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में नीतीश रेड्डी सबसे पहले अपनी मां से मिलते हुए नजर आए। इसके बाद वो अपनी बहन से मिलते थे। वहीं, नीतीश को गले लगाने के बाद उनके पिता भावुक हो जाते हैं। इस दौरान नीतीश भी भावुक हो जाते हैं।
इस दौरान उनके पिता कहते हैं कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। इस पल के लिए उन्होंने बहुत ज्यादा संघर्ष किया है। वहीं, उनकी बहन ने कहा कि उन्हें अपने भाई पर गर्व हैं। उसने कहा था कि वो ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाएगा और उसने कर दिखा दिया है।
नीतिश-सुंदर ने दिखाया दम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। टीम के कप्तान रोहित शर्मा केवल 3 रन बना कर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद केएल राहुल, विराट कोहली और ऋषभ पंत भी कुछ खास नहीं कर पाए थे। टीम इंडिया एक समय 221 रन पर 7 विकेट खोकर मुश्किल में नजर आ रही थी। इस दौरान वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी ने टीम को संकट से उबारा। सुंदर ने भी 50 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। दिन का खेल खत्म होने के समय नीतीश 105 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।