IND vs AUS: शतक बनाते ही छाए नीतीश रेड्डी, आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने किया ये बड़ा ऐलान
IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी के नाम का डंका बजा। चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को काफी ज्यादा परेशान किया। इस दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक भी बना दिया। वो दिन का खेल खत्म होने के समय में 105 रन बनाकर मोहम्मद सिराज के साथ नाबाद लौटे। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया। उनकी इस पारी के बाद आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) के अध्यक्ष और विजयवाड़ा के सांसद केसिनेनी शिवनाथ ने बड़ा ऐलान किया है।
ACC ने की नकद पुरस्कार की घोषणा
युवा क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी के लिए आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) के अध्यक्ष और विजयवाड़ा के सांसद केसिनेनी शिवनाथ ने 25 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए नीतीश रेड्डी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि नीतीश को जल्द ही मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू नकद पुरस्कार प्रदान करेंगे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश युवा खिलाड़ियों के लिए एक आदर्श के रूप में आगे आए हैं। सरकार क्रिकेट में युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अलावा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही अमरावती में एक अत्याधुनिक स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। वहीं, एसीए आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक आईपीएल टीम बनाने की संभावना तलाशी जा रही है।
नीतीश रेड्डी बने इस खास क्लब का हिस्सा
नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए नीतीश रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक बनाया है। इसके साथ वो टेस्ट में नंबर-8 पर शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे कम उम्र में नंबर 8 या उससे नीचे खेलते हुए केवल दो खिलाड़ियों ने शतक बनाए हैं। इस लिस्ट के पहला नाम बांग्लादेश के अबुल हसन का है, जबकि दूसरा नाम भारत के अजय रात्रा है। 20 साल 108 दिन की उम्र में अबुल हसन ने 20 साल 108 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक बनाया था। वहीं, अजय रात्रा ने 20 साल 150 दिन की उम्र में नंबर 8 पर खेलते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ 115 रन की नाबाद पारी खेली थी। अगर नीतीश रेड्डी कि बात करें तो उन्होंने 21 साल 216 दिन की उम्र में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक बनाया।