whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका, बाहर हो गया स्टार तेज गेंदबाज

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में होना है। इस मैच के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है, जहां तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बाहर हो गए हैं।
07:16 AM Nov 30, 2024 IST | Mohan Kumar
ind vs aus  एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका  बाहर हो गया स्टार तेज गेंदबाज
Australia Cricket Team

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में होना है। इस मैच के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है, जहां तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। हेजलवुड पर्थ में पहले टेस्ट में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक थे, जहां उन्होंने भारत की पहली पारी में चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। उनके इस प्रदर्शन की वजह से भारत पहली पारी में सिर्फ 150 रनों पर सिमट गया था।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल हुए दो खिलाड़ी

उनके बाहर होने पर कंगारू टीम ने सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को महत्वपूर्ण डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए कवर के रूप में बुलाया गया है। यह मैच छह दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगा। हेजलवुड की गैरमौजूदगी में स्कॉट बोलैंड को दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की संभावना बढ़ गई है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 5 चौके, 9 छक्के…ईशान किशन ने उड़ाया तूफानी बल्लेबाजी से गर्दा, 27 गेंदों में टीम को दिला डाली जीत

Advertisement

बोलैंड पिछले साल खेले थे आखिरी टेस्ट

बोलैंड की बात करें तो उन्होंने जुलाई 2023 में एशेज दौरे के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। वर्तमान में बोलैंड कैनबरा के मनुका ओवल में भारत के खिलाफ दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच में प्रधानमंत्री इलेवन की कमान संभाल रहे हैं। यह मैच आगामी टेस्ट की तरह ही डे-नाइट मैच होगा। बोलैंड को दूसरे टेस्ट में इसलिए वरीयता मिल रही है क्योंकि उन्होंने शेफील्ड शील्ड में में जोरदार प्रदर्शन किया था।

पिछली बार एडिलेड में हेजलवुड ने बरपाया था कहर

हेजलवुड की चोट ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा झटका है, खासकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के शुरुआती टेस्ट में उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए। टीम उनको दूसरे टेस्ट में निश्चित तौर पर मिस करने वाली है। ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि पिछली बार उन्होंने इस मैदान पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए 8 रन देकर पांच विकेट झटके थे। उनके इस प्रदर्शन के आगे टीम इंडिया सिर्फ 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, जिसके बाद उसकी काफी किरकिरी हुई थी। इसको देखते हुए टीम इंडिया निश्चित तौर पर राहत की सांस ले रही होगी।

यह भी पढ़ें: IND vs Aus pink ball practice match: कब-कैसे और कहां देखें मुकाबला

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो