IND vs AUS: गंभीर का 'ब्रह्मास्त्र' दिला सकता है ब्रिस्बेन में भारत को जीत, उड़ा चुका है ऑस्ट्रेलिया के होश
IND vs AUS:भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। अब टीम इंडिया ब्रिस्बेन में होने वाले मैच में किसी भी हालात में वापसी करना चाहेगी। ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में भी बदलाव हो सकता है।
ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर
पिंक बॉल टेस्ट मैच में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। एक तरफ से जहां सिराज और बुमराह लगातर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे तो दूसरी तरफ हर्षित राणा लगातार रन दे रहे थे। मैच की पहली पारी में हर्षित राणा ने 16 ओवर में 86 रन खर्च किए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी 5.67 का रहा था। पिंक टेस्ट मैच में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में 5 से ज्यादा का इकॉनमी बुरा माना जाता है। ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट उनको तीसरे मैच से बाहर कर सकता है।
इस तेज गेंदबाज को मिल सकता है मौका
हर्षित राणा को रिप्लेस करने के लिए टीम इंडिया के पास दो विकल्प हैं। मैनेजमेंट उन्हें आकाशदीप या प्रसिद्ध कृष्णा से रिप्लेस कर सकता है। भारत की पिचों में आकाशदीप का प्रदर्शन अच्छा रहा है। लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया में अभी तक खेलने का अनुभव नहीं है। वहीं, दूसरी तरफ प्रसिद्ध कृष्णा ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो चार दिवसीय टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। वो इन दोनों मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उनसे ज्यादा विकेट मुकेश कुमार ने लिए थे, लेकिन वो टीम का हिस्सा नहीं हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा ने इन दो मैचों में 17.30 की औसत से 10 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने एक मैच में 4 विकेट भी लिए थे। वो इन मैचों में शानदार लय में नजर आ रहे थे। प्रसिद्ध कृष्णा भारत के लिए टेस्ट मैच में डेब्यू भी कर चुके हैं। उन्होंने 2 मैचों में 2 विकेट लिए हैं। उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए गौतम गंभीर एक बार उन पर दांव लगाना चाहेंगे।
रोहित शर्मा पर टिकी सभी की निगाह
एडिलेड में रोहित शर्मा ने भारतीय टीम में वापसी की थी। लेकिन वो दोनों ही पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। अब उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों पर सवाल उठ रहे हैं। रोहित शर्मा ऐसे में ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करके आलोचकों का मुंह बंद करना चाहेंगे।