ऑस्ट्रेलियाई टीम की बढ़ीं मुश्किलें, भारत के खिलाफ सीरीज से पहले कप्तान चोटिल
IND W vs AUS W: भारत और ऑस्ट्रेलिया की मेंस टीम के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू हो रही है। वहीं, दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया की विमेंस टीम को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम की मुसीबतें बढ़ गई हैं। ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम की कप्तान एलिसा हीली चोटिल हो गई हैं। उन्हें ये चोट विमेंस बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स टीम की तरफ से खेलते हुए लगी है। उनके बाएं पैर का घुटना चोटिल हो गया है। ऐसे में उनका भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना मुश्किल लग रहा है।
सिडनी सिक्सर्स ने जारी किया बयान
सिडनी सिक्सर्स ने एलिसा हीली को लेकर बयान जारी कर दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि हीली के बाएं पैर का घुटना चोटिल हो गया है। इस वजह से वो अब विमेंस बिग बैश लीग के इस सीजन के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगी। वो अब फिट होने तक क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ की देखरेख में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजरेंगी।
नहीं रहा है कुछ खास प्रदर्शन
उन्होंने इस बार विमेंस बिग बैश लीग में चार मैच खेले थे। इसमें उन्होंने 5 की औसत से 20 रन बनाए हैं। वहीं, अगर सिडनी सिक्सर्स की बात करें तो उन्होंने अभी तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम ने 3 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस समय पॉइंट टेबल में छठे नंबर पर है। फ्रेंकी निकलेन को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया है।
5 दिसंबर से शुरू होगी सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 5 दिसंबर से होगा। इस सीरीज के पहले दो मैच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जाएंगे। जबकि तीसरा मैच पर्थ के ऐतिहासिक वाका स्टेडियम में होगा।