IND vs AUS: रोहित शर्मा ने फिर किया निराश, खराब फॉर्म नहीं छोड़ रही साथ, क्या लेंगे संन्यास?
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न में जारी है। भारत को कंगारू टीम ने 340 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को अपने कप्तान रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें थीं कि वो खराब फॉर्म को भुलाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बेहतरीन पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पूरी सीरीज में रनों के लिए जूझ रहे रोहित इस बार भी सिर्फ नौ रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए।
दूसरी पारी की शुरुआत से ही कंट्रोल में दिख रहे रोहित अचानक से कमिंस की गेंद पर शॉट लगाने गए और स्लिप में कैच दे बैठे। उनका कैच मिचेल मार्श लिया। उनकी पारी का खात्मा कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने किया। रोहित के आउट होने के बाद अब एक बार से उनके संन्यास लेने की अटकलें तेज हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: WTC Final Scenario: मेलबर्न टेस्ट हारने पर भारत का क्या होगा? ऐसे बना पाएगा फाइनल में जगह
पूरी सीरीज में फेल रहे हैं रोहित
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने बच्चे के जन्म की वजह से रोहित ने टेस्ट सीरीज का पहला मैच मिस कर दिया था। टीम को उम्मीद थी कि उनके आने से उनका बैटिंग ऑर्डर मजबूत हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रोहित का बल्ला पूरी सीरीज में शांत रहा है। उन्होंने इस सीरीज में पांच बार बैटिंग की है और बल्ले से सिर्फ 31 रन ही बना पाए हैं। उनके लगातार खराब प्रदर्शन से उनके फैंस भी निराश हैं और उनसे संन्यास की मांग कर रहे हैं। एक नजर रोहित को लेकर फैंस के रिएक्शंस पर।