बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद इस सीरीज में खेलते नजर आएंगे विराट-रोहित, बुमराह को मिलेगा आराम!
Virat Kohli Rohit Sharma: भारत ने हाल ही में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर छह विकेट से हारते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-3 से गंवा दी थी। सीरीज में भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके, जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना हुई। रोहित ने कंगारू टीम के खिलाफ सिडनी में खेले गए सीरीज के पांचवें टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से खुद को बाहर भी कर दिया, लेकिन इसके बाद भी टीम को हार मिली। दोनों सीनियर अब आगे किस सीरीज में खेलेंगे, यह अब कंफर्म हो गया है।
'स्पोर्ट्स तक' की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित और विराट छह फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया की ओर से खेलेंगे। यह पहले की रिपोर्ट्स के उलट है, जिसमें कहा गया था कि दोनों सीनियर बल्लेबाज इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। यह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण तैयारी होगी क्योंकि यह 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उनकी आखिरी वनडे सीरीज होगी।
यह भी पढ़ें: ‘मुझे कोई पछतावा नहीं’, आर अश्विन के बाद अब इस भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास
जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाना तय
इस रिपोर्ट के अनुसार, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि टीम मैनेजमेंट महत्वपूर्ण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपने स्टार तेज गेंदबाज को आराम देना चाहता है। बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में बुमराह का वर्कलोड चर्चा का विषय रहा है, खास तौर पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद, जहां उन्होंने काफी गेंदबाजी की। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। बुमराह ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 32 विकेट झटके थे और रिकॉर्ड बनाया था।
सिडनी टेस्ट में बुमराह को लगी चोट
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में दूसरी और अपने टेस्ट करियर में तीसरी बार भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले बुमराह को सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत स्कैन के लिए एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया था। शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए उनके साथी खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया कि तेज गेंदबाज की पीठ में ऐंठन हुई थी और इसकी वजह से ही वो अस्पताल गए थे।
यह भी पढ़ें: गेंद की जगह बल्ले से चमके फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी, आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा