वनडे में रोहित को रिप्लेस करने के लिए कितने 'फिट' हैं शुभमन गिल, ऐसा है कप्तानी का रिकॉर्ड
India vs Australia: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए साल 2024 का अंत और इस साल की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही। उन्होंने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर करके सभी को चौंका दिया। मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद वर्ल्ड क्रिकेट में रोहित के टेस्ट क्रिकेट में भविष्य को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन अब सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही नहीं बल्कि उनके वनडे करियर को लेकर भी कई कयास लगाए जा रहे हैं। अगर रोहित आगे चलकर वनडे फॉर्मेट से कप्तानी से हटते हैं तो उनकी जगह लेने के दावेदार खिलाड़ियो में एक नाम शुभमन गिल का भी है।
ऐसा इसलिए है क्योंकि मौजूदा समय में वो वनडे और टी-20 फॉर्मेट में टीम के उप-कप्तान भी हैं। उनकी उम्र और तीनों फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए टीम उन पर दांव खेल सकती है। गिल के पास टीम की अगुवाई करने का ज्यादा अनुभव तो नहीं है, लेकिन भारत उन्हें आने वाले सालों में टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार कर सकता है।
यह भी पढ़ें: टेस्ट में टीम इंडिया का बदल सकता है कोच, इस पूर्व दिग्गज को मिल सकती है कमान
वनडे में गिल ने नहीं की है कप्तानी
गिल ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के ठीक बाद जून 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी की शुरुआत की थी। बतौर खिलाड़ी और कप्तान उनके लिए यह सीरीज शानदार रही, जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा रन भी बनाए। सीरीज के पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया को हार मिली थी, लेकिन इसके बाद भारत ने बैक टू बैक चार मैचों में जीत हासिल की। भारत इस तरह यह सीरीज 4-1 से अपने नाम करने में सफल रहा था। 24 साल के इस खिलाड़ी ने अभी तक वनडे फॉर्मेट में भारत की कप्तानी नहीं की है।
गिल का आईपीएल रिकॉर्ड
इस युवा खिलाड़ी ने 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में डेब्यू किया। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक केकेआर और गुजरात टाइटंस के लिए खेला है। उन्होंने पिछले साल आईपीएल में अपनी कप्तानी की शुरुआत की, जहां उन्होंने हार्दिक पांड्या के फ्रेंचाइजी छोड़ने के बाद गुजरात टाइटन्स का नेतृत्व किया। उन्होंने अब तक 14 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है, जिसमें टीम पांच में जीती है जबकि सात मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी है। इसके अलावा दो मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए।
यह भी पढ़ें: Scott Boland ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में 50 सालों बाद हुआ ऐसा कारनामा