IND Vs AUS: मैदान पर भिड़े सिराज और हेड, भारतीय गेंदबाज ने कुछ यूं दिया जवाब, देखें Video
IND Vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में दूसरे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन सिराज और ट्रेविस हेड के बीच गर्मागर्मी देखें को मिली। ट्रेविस हेड ने इस मैच में शानदार शतक बनाया था। हेड के शतक की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
आपस में भिड़े सिराज और ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलिया की पारी का 81वां ओवर मोहम्मद सिराज करने आए थे। इस ओवर की पहली गेंद पर ही हेड ने चौका लगा दिया था। इसके बाद अगली गेंद पर हेड बड़ा शॉट लगाने से चुके थे । इस ओवर की तीसरी गेंद पर हेड ने एक गगनचुंबी छक्का लगा दिया था।
इसके बाद अगली ही गेंद पर सिराज ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया था। उन्हें आउट करने के बाद सिराज काफी ज्यादा आक्रामक हो गए थे। उन्होंने हेड को मैदान से बाहर जाने को कहा था। इस पर हेड ने उन्हें जवाब दिया। इसके बाद पूरे ग्राउंड में ऑस्ट्रेलियन फैंस उन्हें लेकर हूटिंग करने लगे थे।
हेड ने बनाया था शानदार शतक
एडिलेड टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड ने अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक बनाया। उन्होंने 141 गेंदों में 140 रन बनाए। ये डे-नाइट टेस्ट मैच में उनका चौथा शतक था। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 17 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं, भारत के लिए सिराज ने 28 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।