IND vs AUS: सिडनी में इतिहास रचने से चूके स्टीव स्मिथ, प्रसिद्ध कृष्णा ने बढ़ाया इंतजार
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ सिडनी में रविवार को भारत के खिलाफ इतिहास रचने से चूक गए हैं। स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में अपने दस हजार रन पूरे करने के लिए सिर्फ पांच रनों की दरकार थी, लेकिन वो सिडनी में सिर्फ चार रन ही बना सके और भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हो गए। इसके साथ उनका दस हजार रन पूरे करने का इंतजार बढ़ गया है।
स्मिथ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत में बेहतरीन फॉर्म में नहीं थे और भारत के खिलाफ अपनी पहली 3 पारियों में उन्होंने सिर्फ 19 रन बनाए थे। हालांकि
स्टार बल्लेबाज ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान सही समय पर फॉर्म हासिल करने में सफल रहा, जहां उन्होंने 104 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी में इतिहास रचेगा भारत? इस आंकड़े से भारतीय फैंस को मिल रही जीत की उम्मीदें
मेलबर्न में स्मिथ ने खेली 140 रनों की पारी
इसके बाद उन्होंने मेलबर्न टेस्ट में 140 रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित की, जिससे ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करने में सफल रहा। स्मिथ ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 33 रन बनाए और टेस्ट में दस हजार रन पूरे करने के करीब पहुंच गए।
कृष्णा की गेंद समझ नहीं सके स्मिथ
सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन स्मिथ उस समय बल्लेबाजी करने के लिए उतरे जब टीम ने मार्नस लाबुशेन का विकेट गंवा दिया। स्मिथ 10वें ओवर में तो रिव्यू से बच गए, लेकिन आखिरी गेंद ने उनका काम तमाम कर दिया। कृष्णा की गेंद पर सिडनी की पिच से अप्रत्याशित उछाल से स्मिथ हैरान रह गए, जहां उन्होंने यशस्वी जायसवाल को कैच थमाया। ऐसा होने से स्मिथ निराश होकर मैदान से बाहर चले गए, जबकि उनके घरेलू दर्शक पूरी तरह खामोश दिखे।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: कंगारू टीम के जख्मों पर विराट कोहली ने छिड़का नमक, भड़क उठे ऑस्ट्रेलियाई फैंस