IND vs AUS: बुमराह की कप्तानी में टूटा 47 साल पुराना रिकॉर्ड, पर्थ में टीम इंडिया ने चखा सबसे बड़ी जीत का स्वाद
IND vs AUS 1st Test: पर्थ के मैदान पर टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत का स्वाद चखा है। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने कंगारुओं को चारों खाने चित करते हुए 295 रन की बड़ी जीत दर्ज की। पर्थ में भारतीय टीम ने दूसरी जीत का स्वाद चखा था। वहीं, ऑप्टस के मैदान पर टीम इंडिया की यह पहली जीत और कंगारुओं की पहली हार है। भारत ने 47 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। 534 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 238 रन बनाकर ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
टूटा 47 साल का रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे बड़ी जीत का स्वाद चखा है। पर्थ के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 295 रन से जीत दर्ज की। भारतीय गेंदबाजों के आगे दूसरी पारी में भी कंगारू बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए और पूरी टीम सिर्फ 238 रन बनाकर ढेर हो गई। भारतीय टीम ने इससे पहले साल 1977 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न के ग्राउंड पर बिशन सिंह बेदी की कैप्टेंसी में 222 रनों से मैदान मारा था।
एशिया के बाहर दूसरी सबसे बड़ी जीत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली जीत भारत की एशिया के बाहर दूसरी सबसे बड़ी जीत है। टीम इंडिया ने टेस्ट में सबसे बड़ी जीत वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2019 में दर्ज की थी, जब भारतीय टीम ने 318 रन से मैदान मारा था। दूसरी इनिंग में टीम इंडिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन एक बार फिर लाजवाब रहा। पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले कप्तान जसप्रीत बुमराह ने दूसरी इनिंग में भी तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं, मोहम्मद सिराज ने भी 3 विकेट चटकाए। वॉशिंगटन सुंदर की झोली में दो विकेट आए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक 89 रन ट्रेविस हेड ने बनाए, जबकि मिचेल मार्श ने 36 रन का योगदान दिया। मैच में कुल 8 विकेट चटकाने वाले भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।