IND vs AUS: अभ्यास सत्र के दौरान केएल राहुल को लगी चोट, क्या है हेल्थ अपडेट?
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा। पांच मैचों की सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में टीम इंडिया की निगाह मेलबर्न टेस्ट मैच में वापसी करते हुए जीत हासिल करने पर है। गाबा टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया ने इस सीरीज में वापसी के संकेत दिए थे। वहीं, बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। अभ्यास सत्र के दौरान टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज के हाथ में चोट लग गई थी।
हाथ में लगी इस धाकड़ खिलाड़ी के चोट
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अभ्यास सत्र के दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के हाथ में चोट लग गई थी। इसके बाद वो नेट्स में अपने हाथ का उपचार रहा थे। उनके ये चोट दाहिने हाथ में लगी है। हालांकि वो दूसरे हाथ में अपना बल्ला पकड़े हुए थे। इसके अलावा वो बहुत ज्यादा परेशानी में भी नहीं दिख रहे थे। ऐसे में चौथे टेस्ट मैच से उनके बाहर होने की संभावना भी बेहद कम है।
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं राहुल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में निजी कारणों की वजह से रोहित शर्मा नहीं खेल पाए थे। ऐसे में उनकी जगह पर केएल राहुल को बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। इस दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने अभी तक इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
इसके अलावा गाबा टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया मुश्किल में फंसी हुई थी तो उन्होंने 139 गेंदों पर 84 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनकी इस पारी की वजह से टीम इंडिया फॉलोऑन को टालने में सफल रही थी। उनकी इस पारी की दम पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ भी करा लिया था।
इस सीरीज में बनाए हैं भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इस सीरीज के 3 मैचों में 47 की औसत से 235 रन बनाए हैं। वो इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने दो फिफ्टी भी बनाई है। इस सीरीज में अबी तक सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने बनाए हैं। उन्होंने 409 रन बनाए हैं।