होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बदला अपना CEO, जिम्मेदारी से मुक्त हुए निक हॉकली

India vs Australia: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अहम फैसला लेते हुए अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बदल दिया है। इस तरह से अब निक हॉकली अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो गए हैं, जो इस पद पर लंबे समय से थे।
10:17 AM Dec 03, 2024 IST | Mohan Kumar
Nick Hockley
Advertisement

India vs Australia: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अहम फैसला लेते हुए अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बदल दिया है। बोर्ड ने यह जिम्मेदारी अब टॉड ग्रीनबर्ग को दी है। इस तरह से अब निक हॉकली अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो गए हैं, जो इस पद पर लंबे समय से थे। उन्होंने अगस्त में घोषणा की थी कि वह मार्च 2025 में घरेलू सीजन के आखिर में यह पद छोड़ देंगे।

Advertisement

उन्हें मई 2021 में यह जिम्मेदारी मिली थी। उन्होंने कोरोना महामारी और उससे जुड़े तमाम यात्रा व अन्य बैन के बीच भारत दौरे का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस सीरीज की मेज़बानी से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को आर्थिक तौर पर भी काफी मजबूती मिली थी।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया से जुड़े गौतम गंभीर, अब दूर करेंगे भारत की सबसे बड़ी दुविधा

Advertisement

अपनी नियुक्ति पर क्या बोले ग्रीनबर्ग?

अपनी नियुक्ति पर ग्रीनबर्ग ने कहा, 'मुझे ऑस्ट्रेलियाई खेल में इस बेहद महत्वपूर्ण भूमिका को निभाने और बचपन से ही अपने फेवरेट खेल से जुड़ने का मौका मिलने पर बहुत खुशी है। क्रिकेट के लिए यह बेहद रोमांचक समय है, क्योंकि दुनिया भर में खेल का तेजी से विकास हो रहा है, जिससे शानदार अवसर पैदा हो रहे हैं। साथ ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को खेल के शिखर पर बनाए रखने के लिए कुछ चुनौतियां भी सामने आ रही हैं।'

ग्रीनबर्ग ने 1987 से 1997 के बीच सिडनी में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में हिस्सा लिया था। उन्होंने खेल प्रशासन में भी कुछ ठोस अनुभव प्राप्त किए, जिसमें माइक व्हिटनी स्कूल ऑफ क्रिकेट चलाना शामिल है, जबकि उन्होंने स्पोर्ट्स साइंस की डिग्री के लिए एनएसडब्ल्यू विश्वविद्यालय में पढ़ाई की।

2021 में ACA में शामिल हुए थे ग्रीनबर्ग

ग्रीनबर्ग नेशनल रग्बी लीग के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी थे। उन्होंने इसके एक क्लब कैंटरबरी-बैंकस्टाउन बुलडॉग्स के साथ काम किया था। वह जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन में भी शामिल हुए। इस भूमिका में उन्होंने हॉकली के साथ बातचीत की और क्रिकेट के लिए मौजूदा समझौता ज्ञापन पर एक समझौते पर पहुंचे, जो इस बात को रेखांकित करता है कि खेल में पैसों को कैसे बांटा जाता है और महिलाओं की सैलरी में कैसे बढ़ोतरी हो।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: न विराट, न क्रुणाल पांड्या; ये खिलाड़ी हो सकता है RCB का नया कप्तान

 

 

 

Open in App
Advertisement
Tags :
Border Gavaskar Trophycricket australiaNick Hockley
Advertisement
Advertisement