IND vs AUS: ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ कर सकते हैं बड़ा कारनामा, गाबा में करना होगा बस ये काम
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच गाबा के मैदान पर 14 दिसंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हरा दिया था। वहीं, दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए भारत को 10 विकेट से हरा दिया है।
दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 140 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। उनकी इस पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया था। इस्सी बीच हेड के पास गाबा के मैदान पर एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है।
इस रिकॉर्ड के करीब हैं हेड
टीम इंडिया के लिए ट्रेविस हेड मुसीबत बनते जा रहे हैं, भारत के खिलाफ कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में उन्होंने शानदार पारियां खेली हैं। वहीं, अगर ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ अगले मैच में 45 रन बना देते हैं तो उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ कुल 1000 रन हो जाएंगे। ट्रेविस हेड ने अभी तक किसी भी टेस्ट टीम के खिलाफ 1000 रन नहीं बनाए हैं। उन्होंने भारत के बाद सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के खिलाफ बनाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 24 पारियों में 910 रन बनाए हैं।
भारत के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 21 पारियों में 47।75 की औसत से 955 बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान दो शतक और चार अर्धशतक भी बनाए हैं। हेड ने एक शतक तो हाल में ही पिंक बॉल टेस्ट मैच में बनाया था। उन्होंने एक शतक र्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में बनाया था। ट्रेविस हेड का टेस्ट में रिकॉर्ड सबसे खराब पाकिस्तान के खिलाफ रहा है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 14 पारियों में सिर्फ 295 रन बनाए हैं। वहीं उनका टेस्ट औसत 22.69 का रहा है।
दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं हेजलवुड
अगर ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें तो तीसरे टेस्ट मैच में जोश हेजलवुड की वापसी हो सकती है। पर्थ टेस्ट मैच चोट लगने के बाद वो एडिलेड टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। उनकी जगह पर स्कॉट बोलैंड को मौका दिया गया था। अब तीसरे टेस्ट मैच से स्कॉट बोलैंड बाहर हो सकते हैं।