होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

एडिलेड में है 2-0 की तैयारी, किंग कोहली फिर पड़ेंगे कंगारुओं पर भारी, बेमिसाल आंकड़े दे रहे गवाही

पर्थ में धमाल मचाने के बाद विराट कोहली एडिलेड में भी महफिल लूटने को तैयार हैं। सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की मेजबानी करने जा रहे एडिलेड के मैदान पर कोहली का रिकॉर्ड 'विराट' है।
05:21 PM Nov 27, 2024 IST | Shubham Mishra
Virat Kohli
Advertisement

Virat Kohli Adelaide Record: टीम इंडिया का किंग फॉर्म में लौट आया है। पर्थ के मैदान पर कोहली के बल्ले से 'विराट' पारी निकली। विराट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 143 गेंदों पर 100 रन की नाबाद पारी खेली। 16 महीने से चला आ रहा इंतजार अब खत्म हो चुका है। ऑप्टस स्टेडियम में कोहली की बल्लेबाजी में वो क्लास साफतौर पर नजर आई, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। विराट के बल्ले ने रन उगलना शुरू कर दिया है और अब एडिलेड में भी कोहली का विकराल रूप देखने को मिल सकता है। ऐसा हम कोहली के एडिलेड में बेमिसाल आंकड़ों को देखकर कह रहे हैं। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में विराट को यह मैदान खूब रास आता है।

Advertisement

एडिलेड में 'विराट' कोहली

विराट कोहली को एडिलेड का ग्राउंड काफी पसंद है। खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में विराट का रिकॉर्ड इस मैदान पर कमाल का रहा है। कोहली ने इस ग्राउंड पर अब तक कुल 4 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान खेली आठ पारियों में किंग कोहली ने 63.62 की दमदार औसत से 509 रन ठोके हैं। विराट एडिलेड में तीन शतक और एक अर्धशतक जमा चुके हैं। कोहली जब आखिरी बार इस मैदान पर उतरे थे, तो उन्होंने कंगारुओं के खिलाफ 74 रन की दमदार पारी खेली थी। हालांकि, दूसरी इनिंग में विराट सिर्फ 4 रन ही बना सके थे। पर्थ टेस्ट की दोनों ही पारियों में बल्लेबाजी करते हुए विराट काफी पॉजिटिव नजर आए थे। दमदार शॉट्स खेलने के साथ ही उनकी बैटिंग में क्लास भी दिखाई दी थी।

पर्थ में खत्म हुआ इंतजार

ऑस्ट्रेलिया दौरे के आगाज होने से पहले विराट कोहली की खराब फॉर्म टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी। हालांकि, इन सभी चिंताओं को भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ने पहले ही मैच में दूर कर दिया। पहली इनिंग में जल्दी आउट होने के बाद दूसरी पारी में विराट ने काफी सूझबूझ से बल्लेबाजी की। कोहली ने टेस्ट में 16 महीने का लंबा इंतजार खत्म करते हुए जोरदार शतक जमाया। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अब भारत की ओर से सर्वाधिक सेंचुरी जमाने का रिकॉर्ड किंग कोहली के नाम दर्ज हो गया है। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदलुकर को पीछे छोड़ दिया है।

Advertisement

Open in App
Advertisement
Tags :
Ind Vs Ausvirat kohli
Advertisement
Advertisement