WTC Final Scenario: गाबा में हारे तो बढ़ जाएंगी भारत की दिक्कतें, इन टीमों पर रहना होगा निर्भर
WTC Final Scenario: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर जारी है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रनों पर सिमटी, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने चोटी के चार विकेट 50 रन से पहले ही गंवा दिए। तीसरे दिन भारत ने यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और विकेटकीपर ऋषभ पंत के विकेट गंवाए, जो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। टीम के बल्लेबाजों का अगर यही हाल रहा तो टीम की हार निश्चित है।
अगर ऐसा होता है तो फिर टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। अभी डब्ल्यूटीसी के पॉइंट्स टेबल पर नजर दौड़ाई जाए तो फाइनल में जगह बनाने की रेस में
फिलहाल दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें हैं। पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका 63.33 जीत प्रतिशत के साथ टॉप पर है और फाइनल खेलने की प्रबल दावेदार है। टीम को अब पाकिस्तान से घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और यहां उसका एक मैच जीतने से भी काम चल जाएगा।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, कंगारू सरजमीं पर महान अनिल कुंबले को पछाड़ा
टॉप पर साउथ अफ्रीका की टीम
लिस्ट में दूसरे नंबर पर कंगारू टीम है, जिसका जीत प्रतिशत 60.71 है। दूसरी ओर भारत फिलहाल 57.29 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर है। टीम इंडिया अगर गाबा मैच हार जाती है तो वो पॉइंट्स टेबल में तो नंबर तीन पर ही रहेगी, लेकिन उसके पॉइंट्स जरूर कम हो जाएंगे। ऐसा होने पर टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे, साथ ही दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा। तब टीम चाहेगी कि पाकिस्तान दो मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका को हरा दे या फिर श्रीलंका अपने घर में कंगारू टीम के खिलाफ दो मैचों की सीरीज जीत जाए।
फाइनल के लिए भारत का सीरीज जीतना जरूरी
वहीं अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रहती हो तो यहां भी भारत की टेंशन बढ़ना लाजिमी है। अगर ऑस्ट्रेलिया 3-2 से सीरीज जीतता है, तो भारत दुआ करेगा कि पाकिस्तान साउथ अफ्रीका को दो मैचों की सीरीज में हरा दे, साथ ही श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का एक मैच कम से कम ड्रॉ हो जाए। ऑस्ट्रेलिया अगर भारत के खिलाफ 4-1 या 3-1 के अंतर से सीरीज जीतता है तो फिर भारत की उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो जांएगी। इस स्थिति में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 7 जून 2025 को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर फाइनल मुकाबला खेलती नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें: 712 विकेट लेने वाले गेंदबाज पर लगा बैन, करियर के आखिरी दौर में मिली बुरी खबर