IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट मैच में कौन था बांग्लादेश का अंपायर, जिनके फैसले पर खड़ा हुआ विवाद
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 184 रन से हरा दिया है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 की बढ़त बना ली है। एक समय पर टीम इंडिया इस मुकाबले को आसानी से ड्रॉ कराती हुई नजर आ रही थी, लेकिन एक फैसले ने मैच का रुख ही बदल दिया।
थर्ड अंपायर के विवादित फैसले की वजह से भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल की जुझारू पारी का अंत हो गया था। तमाम दिग्गजों और क्रिकेट जानकारों का मानना है कि यशस्वी जायसवाल नॉट आउट थे, लेकिन उन्हें बांग्लादेश के अंपायर शरफुद्दौला सैकल ने आउट करार दिया था।
थर्ड अंपायर ने दिया विवादित फैसला
चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन आखिरी सेशन के खेल में 71वां ओवर करने आए पैट कमिंस करने आए थे। इस दौरान कमिंस की गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की। इस दौरान बॉल यशस्वी के बल्ले और ग्लब्स के करीब से गुजरी, जिसे विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने लपक लिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की, लेकिन फील्ड अंपायर ने इसे नकार दिया। कप्तान कमिंस ने तुरंत फिर रिव्यू ले लिया। थर्ड अंपायर ने बार बार रिप्ले देखने के बाद यशस्वी को आउट करार दिया, जबकि स्नीको मीटर में बल्ले और गेंद के बीच संपर्क का कोई भी सबूत नहीं था। मशीन में भी कोई हलचल नहीं हुई थी, इसके बाद अंपायर ने यशस्वी को आउट करार दिया था।
जानें कौन हैं थर्ड अंपायर शरफुद्दौला सैकल
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में र्ड अंपायर की भूमिका में बांग्लादेश के शरफुद्दौला सैकल नजर आ रहे थे। पूर्व बांग्लादेशी क्रिकेटर आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर हैं। वो इसी साल वो आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल हुए हैं। वो बांग्लादेश की तरफ से आईसीसी के एलीट पैनल में जगह बनाने वाले पहले अंपायर हैं। शरफुद्दौला सैकल 100 वनडे, 73 टी20 इंटरनेशनल और 23 टेस्ट मैच में अंपायरिंग कर चुके हैं। इसके अलावा 45 विमेंस इंटरनेशनल मैच में भी अंपायरिंग की है।