IND vs AUS: किस वजह से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में नहीं मिला गिल को मौका? कोच ने दिया जवाब
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में आज (26 दिसंबर) से शुरू हो गया है। पहले दिन का खेल खत्म होने के समय ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं। स्मिथ 68 और कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने इस मैच के लिए टीम में एक बदलाव किया था। टीम में गिल की जगह सुंदर को मौका मिला है। टीम मैनेजमेंट के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के सहायक कोच अभिषेक नायर ने बताया है कि किस वजह से गिल को चौथे टेस्ट मैच में मौका नहीं मिला।
ऑस्ट्रेलिया में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं गिल
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अभी तक शुभमन गिल का बल्ला शांत ही रहा है। पहले मैच में वो चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे। वहीं, एडिलेड में पिंक-बॉल टेस्ट में 31 और 28 रन बनाए थे। ब्रिस्बेन में पिछले मैच में 1 रन पर आउट हो गए थे। गिल ने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के अपने पिछले दौरे के बाद से एशिया के बाहर एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है। जिस वजह से उनकी तकनीक पर भी सवाल उठ रहे हैं।
सहायक कोच अभिषेक नायर ने दिया जवाब
गिल को चौथे टेस्ट मैच में ड्रॉप करने को लेकर सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा, "दुर्भाग्य से गिल को बाहर होना पड़ा है। वो इस बात को समझते हैं कि ये टीम की जरूरत है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं यह नहीं कहूंगा कि गिल को टीम से बाहर कर दिया गया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह इस मैच के लिए प्लेइंग XI में अपनी जगह नहीं बना पाए।
इस वजह से मिला सुंदर को मौका
टीम में गिल की जगह सुंदर को शामिल करने को लेकर उन्होंने कहा कि पिच को देखने के बाद हमने एक एक्स्ट्रा स्पिनर खिलाने का फैसला किया था। हमें लगा कि गेंदबाजी आक्रमण में वाशिंगटन सुंदर की मौजूदगी हमें विविधता प्रदान करेगी। वहीं, वो ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ सफल हो सकते हैं। हमें लगा कि ऑफ स्पिनर का होना हमारे लिए अच्छा रहेगा। नायर ने कहा, 'हमारी सोच बल्लेबाजी को मजबूत करने की नहीं थी। अगर बल्लेबाजी पर ज्यादा जोर होता तो हम शुभमन गिल को टीम में रखते।