IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में क्यों फ्लॉप हो रहे हैं रोहित शर्मा? चेतेश्वर पुजारा ने दिया जवाब
IND vs AUS: टीम इंडिया के कप्तान बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भी वो फ्लॉप रहे। उन्होंने पहली पारी में सिर्फ 10 रन बनाए। उनके अलावा टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। इसी बीच रोहित शर्मा की खराब फॉर्म को लेकर चेतेश्वर पुजारा ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा का बल्लेबाजी क्रम बदलना उनकी लय को बिगाड़ रहा है।
नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा निजी कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने टीम में वापसी की थी। इस दौरान वो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए थे। एडिलेड टेस्ट मैच में नंबर 6 पर खेलते हुए वो दोनों पारियों में फ्लॉप हो गए थे। इसको लेकर पुजारा का कहना है कि ओपनिंग की जगह मिडिल ऑर्डर पर बैटिंग करना रोहित शर्मा के मोमेंटम को प्रभावित कर रहा है।
रोहित की बल्लेबाजी को लेकर कही ये बात
चेतेश्वर पुजारा ने स्टार स्पोर्ट्स से रोहित के आउट होने के तरीके को लेकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा, "वो लेंथ बॉल नहीं थी, जिस पर वो ड्राइव करने की कोशिश कर रहे हैं। फुल लेंथ गेंद पर ड्राइव करना आसान नहीं होता है। रोहित शर्मा इस गेंद को पंच करने की कोशिश कर रहे थे, जबकि उन्हें उसे डिफेंड करना चाहिए। रोहित शर्मा के बल्ले से अभी रन नहीं आ रहे हैं, इस वजह से उन पर काफी ज्यादा दबाव है।
उन्होंने आगे कहा, " रोहित शर्मा पहले सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आते थे, अब वो नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसा करने से आप को कोई भी मदद नहीं मिलती है और अपनी लय भी हासिल नहीं कर सकते हैं।