IND vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में आर अश्विन की जगह क्यों वाशिंगटन सुंदर को मिलना चाहिए मौका? जानें 3 कारण
IND vs AUS: भारत के लिए अभी तक ऑस्ट्रेलिया का दौरा बहुत अच्छा नहीं रहा है। पर्थ टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारी मात दी थी। वहीं, एडिलेड टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए भारत को 10 विकेट से रौंद दिया था। इस टेस्ट मैच में टीम मैनेजमेंट ने वाशिंगटन सुंदर की जगह आर अश्विन को मौका दिया था। लेकिन आर अश्विन इस मैच में कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। आइये जानते है क्यों भारत को रविचंद्रन अश्विन के स्थान पर वाशिंगटन सुंदर को खिलाना चाहिए।
गाबा में उछाल वाशिंगटन सुंदर के पक्ष में
वाशिंगटन सुंदर लंबे कद के गेंदबाज हैं और उनका हाई-आर्म एक्शन उन्हें गाबा पिच से अधिक उछाल हासिल करने में मदद करेगा। दूसरी ओर अश्विन एक पारंपरिक ऑफ-स्पिनर हैं जो विकेट हासिल करने के लिए अन्य विविधताओं और स्पिन पर निर्भर रहते हैं।
The bigger the Dream, the more important the Team. 🇮🇳🏆 pic.twitter.com/o1onxrK1UZ
— Washington Sundar (@Sundarwashi5) March 7, 2021
ब्रिस्बेन में स्पिनरों के लिए बहुत अधिक मदद मिलने की संभावना नहीं है। लेकिन वाशिंगटन सुंदर अतिरिक्त उछाल का फायदा उठा सकते हैं। पिछली बार जब उन्होंने गाबा में खेला था तो उन्होंने चार महत्वपूर्ण विकेट लिए थे।
लंबी हो जाएगी बैटिंग
वाशिंगटन सुंदर एक अच्छे ऑलराउंडर हैं। उनके पास रवि अश्विन की तुलना में बेहतर तकनीक है, जिससे वे सीमिंग कंडीशन में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना कर सकते हैं। वो पिछले क्रम में जरूरी रन बना सकते हैं। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर उन्हें बल्लेबाजी क्रम में प्रमोट भी किया जा सकता है। उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में नंबर 3 पर शतक बनाया था।
Happy birthday, Washington Sundar!
- 62 at the Gabba, 85* Vs England in Chennai, 96* Vs England in Ahmedabad from just 4 Tests.
Wishing a great 25th birthday ahead. 🇮🇳 pic.twitter.com/ei46Yh8ol1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 5, 2024
इसके अलावा, वाशिंगटन सुंदर ने पिछली बार गाबा में अपनी पहली टेस्ट पारी में 62 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में महत्वपूर्ण 22 रन बनाकर भारत को 2020-21 बीजीटी में यादगार जीत दिलाई थी। इससे साफ है कि सुंदर कठिन परिस्थितियों और दबाव की स्थितियों में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। उनके प्लेइंग XI शामिल होने से ब्रिस्बेन में भारत को मदद मिल सकती है।
वॉशिंगटन सुंदर की हालिया फॉर्म
वॉशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने दो टेस्ट मैचों में 16 विकेट लिए थे, जबकि अश्विन संघर्ष करते हुए नजर आए थे। इसके अलावा, अश्विन एडिलेड टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए थे। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर ऑस्ट्रेलिया में गेंद के साथ बल्ले से भी योगदान दे रहे हैं। ऐसे में उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए अश्विन की जगह सुंदर को मौका मिलना चाहिए।