IND vs AUS: क्या सिडनी टेस्ट मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां टेस्ट मैच सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई हुई है। भारत को अगर WTC फाइनल की उम्मीद बनाए रखनी है तो उसे सिडनी में होने वाले मैच को हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। सिडनी के मैदान पर स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। ऐसे में टीम इंडिया इस मैच में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहेगी। आइये जानते हैं कि इस मैच में मौसम कैसा रहने वाला है।
मौसम बढ़ा सकती है टीम इंडिया की मुश्किलें
टीम इंडिया के लिए सिडनी का मौसम परेशानी खड़ी कर सकता है। पहले तीन दिन मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है, लेकिन तीसरे और चौथे दिन भीषण गर्मी हो सकती है। इस दौरान तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है। ऐसे में खिलाड़ियों को मौसम के अनुसार खुद को ढालना होगा।
इस मैच के शुरूआती दो दिन तापमान 23-25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। इस दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है। ऐसे में फैंस को 5 दिनों एक्शन पैक्ड मैच देखने को मिल सकता है।
टीम इंडिया में हो सकते हैं बड़े बदलाव
कप्तान रोहित शर्मा सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित के ना होने पर उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभाल सकते हैं। रोहित की जगह शुभमन गिल को टीम में शामिल किया जा सकता है, जो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे। जबकि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
अभ्यास सत्र के दौरान भी रोहित शर्मा ज्यादा अभ्यास करते हुए नजर नहीं आए थे। इस दौरान वो कोच गौतम गंभीर और बुमराह से बात कर रहे थे। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे है कि रोहित शर्मा इस टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।