IND vs AUS: 22 साल की उम्र में यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, सचिन-विराट के क्लब में बनाई जगह
Yashasvi Jaiswal: भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इतिहास रच दिया है। उन्होंने रविवार को कंगारू गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए अपने करियर का चौथा शतक जड़ दिया। पर्थ में यशस्वी ने 205 गेंदों में शतक पूरा करके बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। यशस्वी का नाम अब उन भारतीय बल्लेबाजों में शामिल हो गया है, जिन्होंने कम उम्र में ही कंगारू सरजमीं पर शतक जड़ा है। मौजूदा समय में जायसवाल की उम्र 22 साल और 332 दिन है, वहीं दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 1992 में 18 साल की उम्र में शतक जड़ा था। इसके अलावा विराट कोहली ने यह कारनामा 23 साल की उम्र में किया था।
इस लिस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है, जिन्होंने 21 साल और 91 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने का कारनामा किया है। जायसवाल के इस साल तीन शतक हो चुके हैं। उन्होंने इसके साथ ही 22 साल की उम्र में एक कैलेंडर ईयर में तीन शतक जड़ने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। सचिन ने यह कारनामा साल 1992 में किया था। जायसवाल अब एमएल जयसिम्हा और सुनील गावस्कर के बाद तीसरे ऐसे भारतीय भी बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर पहले ही मैच में शतक जड़ दिया है। यशस्वी ओवरऑल ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाले 23वें भारतीय बल्लेबाज बन गए है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन छाए ये 4 भारतीय सुपरस्टार, टीम इंडिया का जोरदार पलटवार
यशस्वी-राहुल ने जोड़े 201 रन
ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट खेल रहे यशस्वी ने पहली पारी में निराशाजनक शुरुआत के बाद उबरते हुए जोरदार शतक जड़ा। वो पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके थे और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर नाथन मैकस्विनी को कैच थमा बैठे थे। केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने वाले जायसवाल ने दूसरी पारी में पर्थ की तेज पिच पर आसानी से रन बनाए और पहले विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी की।
जायसवाल का चौथा टेस्ट शतक
यह शतक जायसवाल का टेस्ट क्रिकेट में चौथा इंटरनेशनल शतक है। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो और वेस्टइंडीज के खिलाफ एक शतक जड़ा था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शतक भारत में बनाए गए थे, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उपलब्धि उन्होंने वेस्टइंडीज में ही हासिल की थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ ही डेब्यू करने वाले जायसवाल अब तक 15 मैच खेल चुके हैं, जिसमें दो दोहरे शतक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: कंगारू सरजमीं पर यशस्वी जायसवाल ने जड़ा लाजवाब शतक, राहुल संग मिलकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड