IND vs BAN: पहले टेस्ट मैच में अश्विन के पास इतिहास रचने का मौका, छोड़ सकते हैं ईशांत और जहीर खान को पीछे

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से शुरू होगा। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन के पास एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। वो इस मैच में कई दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं।

featuredImage

Advertisement

Advertisement

IND vs BAN: बांग्लादेश को सितंबर में भारत के दौरे पर आना है। इस दौरे की शुरुआत की 19 सितंबर से होगी। पहला टेस्ट मैच में चेन्नई में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन के पास इतिहास रचने का मौका होगा। ये टेस्ट मैच आर अश्विन के लिए और ज्यादा खास है क्योंकि वो अपने होम ग्राउंड पर खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में उनके पास कुछ बड़ा कारनामा करने का मौका होगा।

छोड़ सकते हैं जहीर खान और ईशांत शर्मा को पीछे

बांग्लादेश के खिलाफ आर अश्विन का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में 23 विकेट हासिल किए हैं। वो बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज हैं। बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट जहीर खान ने लिए हैं। उन्होंने 31 विकेट हासिल किए हैं। जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ईशांत शर्मा हैं। उन्होंने 25 विकेट अपने नाम किए हैं।

 

ऐसे में अगर बांग्लादेश के खिलाफ आर अश्विन तीन विकेट ले लेते हैं तो ईशांत शर्मा को पीछे छोड़ देंगे। इसके अलावा अगर वो 9 विकेट ले लेते हैं तो जहीर खान से भी आगे निकल जाएंगे। ऐसा करने पर वो बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें :  मैच के दौरान ही मैदान पर पेशाब करने लगा ये खिलाड़ी, फौरन मिल गई सजा

बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

 

गेंदबाज विकेट
जहीर खान31 विकेट
ईशांत शर्मा25 विकेट
रविचंद्रन अश्विन23 विकेट
उमेश यादव22 विकेट
इरफान पठान18 विकेट

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

 

पहला टेस्ट मैच19 सितंबर से 23 सितंबर, सुबह 9:30 बजे, चेन्नई
दूसरा टेस्ट मैच27 सितंबर से 1 अक्टूबर, सुबह 9:30 बजे, कानपुर

शमी भी नहीं खेलेंगे इस सीरीज में

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं बनेंगे। वो अभी अपनी चोट से उभर रहे हैं। माना जा रहा है कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं। टीम इंडिया भी उन्हें लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है।

ये भी पढ़ें :  चैंपियंस ट्रॉफी में कौन करेगा कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग? दिग्गज खिलाड़ी ने बताया नाम

Open in App
Tags :