IND vs BAN: मस्जिद में जुमे की नमाज अदा नहीं कर पाई बांग्लादेशी टीम, जानें क्या है कारण
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच ग्वालियर में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इस मैच से पहले बांग्लादेश की क्रिकेट टीम और स्टाफ जुमे की नमाज के लिए मस्जिद नहीं पहुंच सके। सुरक्षा कारणों की वजह से टीम का ये कार्यक्रम रद्द किया गया था। इसके बाद होटल में ही नमाज अदा कराई गई थी।
जानें क्या है पूरा मामला
पहले टी20 मैच से पहले बांग्लादेशी खिलाड़ियों और स्टाफ ने शुक्रवार को जुमा की नमाज अदा करने के लिए कहा था। इस वजह से दोपहर करीब डेढ़ बजे टीम को ग्वालियर के फूलबाग स्थित मोती मस्जिद जाने की योजना थी, लेकिन आखिरी समय में सुरक्षा कारणों से ये कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था। जानकारी के अनुसार, इसके बाद शहर काजी ने होटल में ही बांग्लादेश की टीम को नमाज अदा कराई थी।
बांग्लादेश टीम की कड़ी सुरक्षा में है किया था अभ्यास
बांग्लादेश की क्रिकेट टीम सिटी सेंटर स्थित होटल रेडिसन में रुकी हुई है। यहां पर किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं है। होटल के कर्मचारियों को भी स्पेशल पास मिले हैं। अभ्यास सत्र में आने-जाने के दौरान भी बांग्लादेशी टीम को कड़ी सुरक्षा दी गई थी।
इस वजह से हो रहा है विरोध
दरअसल, बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद बंगलादेशी हिंदुओं पर ज्यादा अत्याचार हुए थे। इस दौरान उनके हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया था। जिसके बाद भारत में आक्रोश है। इसी वजह से ग्वालियर में भी हिंदू संगठन नाराज है। वो इस मैच का विरोध कर रहे हैं। इसी वजह से बांग्लादेशी टीम को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। इस मैच के लिए मैदान पर 4000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।
टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहिद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिटन दास, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, मेंहदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।