'आराम से रह बिंदास, पहली गेंद मारनी है, मार लेकिन...', इस युवा खिलाड़ी ने रोहित शर्मा से पहली बातचीत को लेकर किया बड़ा खुलासा
Dhruv Jurel: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था। अपनी पहली ही सीरीज में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से सभी को प्रभावित किया है। उन्हें टीम इंडिया के फ्यूचर प्लेयर के रूप में देखा रहा है। हाल में ही ध्रुव जुरेल ने जतिन सप्रू को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने रोहित शर्मा के साथ हुई पहली मुलाकात के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें पहली बार उनसे क्या कहा था।
रोहित से पहली मुलाकात को लेकर ध्रुव जुरेल ने कही ये बात
रोहित शर्मा से अपनी बात मुलाकात को लेकर बात उन्होंने कहा, "मैंने कई बार रोहित भैया से नजर मिलाने की कोशिश की, लेकिन मेरी उनसे बात करने की हिम्मत नहीं हुई। फिर उन्होंने मुझे अपने पास बुलाया और कहा कि क्या हुआ? सब बढ़िया? तेरे में दम है इसीलिए तू इधर है, तेरे में टैलेंट है। आराम से रह, बिंदास। पहली गेंद मारनी है, मार। बस 100 श्योर होकर मारना।" ध्रुव जुरेल ने बताया कि उनकी ये बात उनके डेब्यू मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान हुई थी।
ये भी पढ़ें:- चश्मा लगाकर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर, 0 पर आउट; सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर किया बड़ा खुलासा
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम को लेकर उन्होंने बताया, 'ड्रेसिंग में रूम में हमेशा ही गाने बजते रहते हैं। ये मेरे लिए नया था क्योंकि हमारी स्टेट टीम का ड्रेसिंग रूम ऐसा नहीं है। वहां पर बहुत ज्यादा सख्ती है। मैं ट्रेनिंग सेशन में रघु भाई का सामना कर रहा था और मैंने उनकी पहली ही गेंद पर ड्राइव मारा। इसके बाद उन्होंने अगली गेंद बाउंसर की, जो मेरे कंधे पर लगी। इसके बाद अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर मेरे पास और उन्होंने मेरे से हाथ मिलाया। तब मुझे समझ में नहीं आया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। इसके बाद उन्होंने हंसते हुए कहा कि टीम इंडिया में तुम्हारा स्वागत है।'
ये भी पढ़ें:- बीच मैदान जब धोनी पर बुरी तरह भड़के आशीष नेहरा, अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल