IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ सिराज बैठेंगे बाहर या यश को मिलेगा डेब्यू का मौका? यहां देखें संभावित 11
India's Probable XI: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा। पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ी चेन्नई पहुंच चुके हैं। विराट कोहली भी लंदन से सीधे आकर टीम से जुड़ गए हैं। इसी बीच सभी के मन में एक ही सवाल है कि पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा किन खिलाड़ियों को मौका देंगे। तो आइये जानते हैं कि पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग XI कैसे हो सकती है।
जानें क्या होगा टीम इंडिया कॉम्बिनेशन
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए घोषित 15 सदस्यीय भारतीय टीम में 4 तेज गेंदबाजों को रखा गया है। टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और यश दयाल हैं। लेकिन यह मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। यहां की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है। ऐसे में टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है। इसके अलावा रोहित शर्मा दो तेज गेंदबाजों को मौका दे सकते हैं। अश्विन, जडेजा और अक्षर तीनों ही बल्लेबाजी भी कर लेते हैं तो ऐसे में टीम इंडिया की बल्लेबाजी भी मजबूत रहेगी।
अगर टीम में तेज गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज दूसरे पेसर हो सकते हैं। ऐसे में आकाशदीप और यश दयाल को अभी टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। आकाश दीप ने भारत के लिए एक टेस्ट मैच खेला भी है। वहीं यश दयाल ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।
ये भी पढ़ें:- बीच मैदान जब धोनी पर बुरी तरह भड़के आशीष नेहरा, अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं केएल राहुल
इस मैच में केएल राहुल भी प्लेइंग XI में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। राहुल इस मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर नहीं आएंगे। वो नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। नंबर तीन पर एक बार फिर से गिल दिखाई देंगे।
पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।
ये भी पढ़ें:- चश्मा लगाकर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर, 0 पर आउट; सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक