खराब प्रदर्शन के बाद Sanju Samson टीम से ड्रॉप, टी20 सीरीज में खामोश रहा बल्ला
Sanju Samson Drop Kerala Squad: भारत और बांग्लादेश के बीच इन दिनों तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी टीम में चुना गया है। वहीं सीरीज के पहले दो मैचों में संजू को खेलते हुए भी देखा गया था, हालांकि संजू प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। दूसरे मैच में जल्दी आउट होने के बाद संजू को सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया गया। वहीं अब खराब प्रदर्शन के बाद संजू पर गाज गिरी है। रणजी ट्रॉफी के पहले दो मैचों के लिए संजू को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।
केरल टीम में संजू को नहीं मिली जगह
रणजी ट्रॉफी के नए सीजन को लेकर धीरे-धीरे सभी टीमों के स्क्वाड सामने आ रहे हैं। वहीं अब पहले दो मैचों के लिए केरल टीम का स्क्वाड भी सामने आ चुका है। जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में नहीं चुना गया है। 11 अक्टूबर को केरल की टीम अपना पहला मैच पंजाब के साथ खेलेगी। इस मैच में संजू खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। पहले दो मैचों के लिए केरल टीम का कप्तान सचिन बेबी को चुना गया है।
ये भी पढ़ें:- PAK vs ENG: पाकिस्तान के खिलाफ जो रूट ने जड़ी डबल सेंचुरी, टेस्ट में की सचिन-सहवाग की बराबरी
संजू सैमसन जिनकी रेड बॉल क्रिकेट की संभावनाएं इस समय बहुत अच्छी नहीं लग रही हैं, उनके बांग्लादेश के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद घरेलू टीम में वापसी की उम्मीद है। अब तक दो टी20 मैचों में संजू सैमसन ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए बल्ले से केवल 39 रन ही बना पाए हैं।
केरल की टीम इस प्रकार है...
सचिन बेबी (कप्तान), रोहन एस कुन्नुमल, कृष्णा प्रसाद, बाबा अपराजित, अक्षय चंद्रन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सलमान निजार, वाथसल गोविंद, विष्णु विनोद, जलज सक्सेना, ए आनंद सरवटे, बासिल थम्पी, निधिश एमडी, आसिफ केएम, फाजिल फानूस
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: तीसरे टी20 मैच में हो सकते हैं 4 बड़े बदलाव, एक का डेब्यू लगभग तय!