होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

IND vs BAN: केएल राहुल या सरफराज खान, किसे मिलेगा मौका? ये खिलाड़ी बढ़ाएगा टेंशन

IND vs BAN Team India Probable Playing 11: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
04:51 PM Sep 09, 2024 IST | Pushpendra Sharma
Team India
Advertisement

IND vs BAN Team India Probable Playing 11: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। सीरीज का पहला मैच एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। जबकि दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा बाद में की जाएगी। पंद्रह सदस्यीय भारतीय टीम में युवा खिलाड़ी आकाशदीप और यश दयाल ने जगह बनाई है। टेस्ट टीम में ऋषभ पंत की भी वापसी हुई है। रोहित की कप्तानी में टीम टेस्ट सीरीज जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिए जरूरी अंराक जुटाना चाहेगी। आइए जानते हैं कि पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।

Advertisement

रोहित-यशस्वी ओपनिंग 

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के साथ भारतीय टीम ओपनिंग कर सकती है। ओपनिंग में दाएं-बाएं हाथ का कॉम्बिनेशन बांग्लादेश के गेंदबाजों को छकाएगा। तीसरे स्थान पर शुभमन गिल और चौथे स्थान पर विराट कोहली का उतरना लगभग तय है।

ये भी पढ़ें:- मोहम्मद शमी ने आकाशदीप को क्या दिया था गुरुमंत्र? 9 विकेट लेकर गेंदबाज ने खोला राज

ऋषभ पंत होंगे विकेटकीपर 

ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया में वापसी करेंगे। उन्हें पांचवें स्थान पर भेजा जा सकता है। वह फिलहाल दलीप ट्रॉफी में खेलते नजर आ रहे हैं। जहां उन्होंने इंडिया-बी के लिए खेलते हुए पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 61 रन ठोके। अपनी तूफानी पारी में पंत ने 9 चौके-2 छक्के ठोके। पंत की बेखौफ बल्लेबाजी फैंस का रोमांच बढ़ाएगी।

Advertisement

केएल राहुल या सरफराज, किसे मिलेगा मौका? 

छठे स्थान के लिए केएल राहुल और सरफराज खान के बीच फाइट देखने को मिल सकती है। केएल इसमें आगे निकल सकते हैं। उन्होंने दलीप ट्रॉफी में इंडिया-ए के लिए खेलते हुए पहली पारी में 37 और दूसरी में 57 रन जड़े। जबकि सरफराज की बात की जाए तो इंडिया-बी के लिए खेलते हुए उन्होंने पहली पारी में 9 और दूसरी में 46 रन जड़े। टीम इंडिया केएल के अनुभव के साथ जा सकती है।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: 3 भारतीय क्रिकेटरों को फिर नहीं मिला मौका, क्या टीम इंडिया के दरवाजे हमेशा के लिए हो गए बंद?

कुलदीप यादव को लेकर बढ़ेगा सिरदर्द

इसके बाद सातवें स्थान पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, आठवें पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल, नौवें पर ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन, दसवें पर जसप्रीत बुमराह और 11वें स्थान पर मोहम्मद सिराज को जगह दी जा सकती है। कुलदीप यादव को लेकर टीम इंडिया का सिरदर्द बढ़ सकता है। कुलदीप और अश्विन में से एक स्पिनर को जगह मिल सकती है, लेकिन अश्विन का बल्लेबाजी करना एक प्लस पॉइंट है। ऐसे में वह बाजी मार सकते हैं। वहीं आकाशदीप की बात की जाए तो दलीप ट्रॉफी के आगामी मैचों में उनका प्रदर्शन देखने लायक होगा। उन्होंने 9 विकेट चटकाकर और 43 रन जड़कर अपने आपको साबित किया है। ऐसे में यदि उनकी लय बरकरार रहती है तो वे निश्चित तौर पर वापसी कर सकते हैं। आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची में 23 फरवरी 2024 को डेब्यू किया था। जिसमें उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे। वहीं यश दयाल और ध्रुव जुरेल को इंतजार करना पड़ सकता है।

ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें:- UP T20 League 2024 के दौरान रिंकू सिंह के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस टीम में हुए शामिल

Open in App
Advertisement
Tags :
BAN vs INDIND vs BANRishabh PantRohit SharmaTeam Indiavirat kohli
Advertisement
Advertisement