IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI, ये खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में नए बने माधवराव सिंधिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। वहीं अब टीम इंडिया की निगाह टी20 सीरीज पर टिकी हुई है। सूर्यकुमार की कप्तानी में टीम टी20 सीरीज में भी क्लीन स्वीप करना चाहेगी। तो आइये जानते हैं कि इस मैच में गौतम गंभीर किन खिलाड़ियों को लेकर मैदान में उतर सकते हैं ।
जानें कैसा होगा टॉप ऑर्डर
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जायसवाल और गिल को शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में सलामी बल्लेबाज के रूप में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन नजर आ सकते हैं। उनके बाद सूर्यकुमार यादव नंबर तीन पर दिखाई देंगे।
मिडिल ऑर्डर को लेकर दिलचस्प हुई जंग
चौथे नंबर पर रियान पराग बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके बाद रिंकू सिंह बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। हार्दिक पांड्या और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में दो ऑलराउंडर होंगे।
मयंक को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया में फुल टाइम स्पिनर के रूप में रवि बिश्नोई दिखाई देंगे। उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाज विभाग की कमान संभालेंगे। मयंक को डेब्यू करने का मौका मिल सकता हैं। वहीं, हर्षित राणा तीसरे तेज गेंदबाज हो सकते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव और हर्षित राणा।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा ( विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।