ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्मिथ ने बताया दुनिया का सबसे खूंखार गेंदबाज कौन, जमकर की तारीफ
Australia Cricket Team के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज का नाम बेबाकी के साथ लिया है। स्टीव स्मिथ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। स्टीव स्मिथ से जब सवाल किया गया कि दुनिया का सबसे खूंखार गेंदबाज कौन है। तो उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज का नाम लिया।
इस गेंदबाज को बताया सबसे खतरनाक बॉलर
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज टीम इंडिया के बॉलर जसप्रीत बुमराह को बताया है। स्टीव स्मिथ ने कहा कि जसप्रीत बुमराह टी20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट के सुपरस्टार गेंदबाज हैं। बुमराह क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपना प्रभाव छोड़ते हैं। चाहे वह टी20 क्रिकेट हो या वनडे और टेस्ट मैच। जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी में वेरिएशन है और उनमें चतुराई है। वह लगातार अपनी यॉर्कर, बाउंसर और स्विंग गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आते हैं। स्टीव स्मिथ ने कहा कि जसप्रीत बुमराह की गेंद का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए चुनौतीपूर्ण होता है।
कैसा है जसप्रीत बुमराह का करिअर
जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए अब तक 37 टेस्ट, 89 वनडे और 70 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने 164 विकेट हासिल किए हैं। इसमें 10 बार वो 5-5 विकेट और 5 बार 4-4 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 6 विकेट लेने का रहा है। वहीं, वनडे क्रिकेट में बुमराह ने 149 विकेट लिए हैं। वनडे में जसप्रीत बुमराह ने 2 बार 5-5 विकेट और 6 बार 4-4 विकेट लिए हैं। इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने अब तक 89 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें:- 12 साल पुरानी फोटो वायरल होने पर कप्तान को लगी फटकार, जुर्माना भी ठोका
ये भी पढ़ें:- ओलंपिक मेडलिस्ट बनेगी ‘किलर’, इस इंडियन एक्ट्रेस के साथ निभाएंगी किरदार