IND vs BAN: कानपुर में आज कितने बजे शुरू हो सकता है मैच? जानें कैसा है मौसम
IND vs BAN Test Cricket Series: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज का दूसरा व आखिरी मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में बारिश ने सारा मजा किरकिरा कर दिया है। पहले दिन खराब मौसम के बावजूद मैच में 35 ओवर का खेल हुआ, लेकिन दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका। यही हाल तीसरे दिन भी रहा। हालांकि तीसरे दिन कानपुर में बारिश तो नहीं हुई लेकिन मैदान की आउटफील्ड गीली होने की वजह से मैच खेलने पर दोनों ही टीमें राजी नहीं हुईँ। हालांकि मैच के चौथे दिन अनुमान लगाया जा रहा है कि आज मैच खेला जा सकता है। आइए इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं कि कानपुर में मौसम की ताजा अपडेट क्या है।
कानपुर में कैसा है मौसम
ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का मजा बारिश ने किरकिरा कर रखा है। आज यानी सोमवार को कानपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खेला जाना है। मौसम की वेबसाइट की मानें तो सुबह 23 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। वहीं, दोपहर में ये संभावना घटकर 9 प्रतिशत हो जाएगी। यानी कि दोपहर में मैच शुरू कराया जा सकता है। हालांकि, शाम होते होते ट्री ब्रेक के बाद दोबारा से बादल छा सकते हैं।
भारत को होगा नुकसान
कानपुर टेस्ट अब ड्रॉ की ओर आगे बढ़ रहा है, लेकिन ऐसा हुआ तो भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका होगा। क्योंकि इस मैच के ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइऩल मैच में पहुंचने की राह थोड़ी सी मुश्किल होगी। भारत फिलहाल इस लिस्ट में टॉप स्थान पर काबिज है। वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया नंबर दो पोजीशन पर है। जबकि, श्रीलंका की टीम भी तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। इससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अब उसका दावा भी मजबूत हो गया है। श्रीलंका फिलहाल तीसरे स्थान पर आ चुकी है।
ये भी पढ़ें;- Video: ईशान किशन नहीं है अब टीम इंडिया के दूसरे नंबर के विकेटकीपर! बीसीसीआई के इस फैसले से मिले संकेत
ये भी पढ़ें;- IND vs BAN: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुआ बांग्लादेश टीम का ऐलान, 14 महीने बाद इस दिग्गज की हुई वापसी