होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

IND vs BAN: कानपुर में टीम इंडिया का 41 साल का रिकॉर्ड कैसा? जानें क्या रहे परिणाम

IND vs BAN Test Cricket Series: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज का आखिरी मैच आज कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। कानपुर का स्टेडियम भारतीय टीम के लिए लकी रहा है। यहां भारतीय टीम 41 साल से कभी भी मैच नहीं हारी है। टीम इंडिया अपने इस रिकॉर्ड को इस मैच में भी बरकरार रखने की कोशिश करेगी।
08:38 AM Sep 27, 2024 IST | Mashahid abbas
Indian Cricket Team
Advertisement

IND vs BAN Test Cricket Series: भारत और बांग्लादेश के बीच आज कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं, दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम भी इस मैच में वापसी करना चाहेगी। बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को 2-0 से क्लीन स्वीप किया था और पहले मैच में टीम इंडिया के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी। ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हौसले बुलंद हैं।

Advertisement

कानपुर में 41 साल से अजेय है भारत

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम अब तक कुल 23 टेस्ट मैच खेल चुकी है। जबकि, बांग्लादेश की टीम पहली बार कानपुर के इस स्टेडियम में मैच खेलने उतरेगी। इस स्टेडियम में भारतीय टीम ने 23 टेस्ट मैच में से 7 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 3 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, 13 मैच ड्रॉ रहे हैं। टीम इंडिया इस मैदान पर आखिरी बार टेस्ट मैच 1983 में हारा था। तब 21 अक्टूबर 1983 को वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को पारी और 83 रन से हराया था। इस मैच के बाद टीम इंडिया पिछले 41 सालों से इस मैदान पर एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है। टीम इंडिया ने इस स्टेडियम में अपना आखिरी टेस्ट मैच 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जोकि ड्रॉ रहा था।

ग्रीन पार्क में अब तक खेले गए सभी मैच के परिणाम

तारीख भारत के सामने विपक्षी टीम  परिणाम 
12 जनवरी 1952इंग्लैंडइंग्लैंड 8 विकेट से जीता
12 दिसंबर 1958वेस्टइंडीजवेस्टइंडीज 203 रन से जीता
19 दिसंबर 1959ऑस्ट्रेलियाभारत 119 रन से जीता
16 दिसंबर 1960पाकिस्तानड्रॉ
1 दिसंबर 1961इंग्लैंडड्रॉ
15 फरवरी 1964इंग्लैंडड्रॉ
15 नवंबर 1969ऑस्ट्रेलियाड्रॉ
25 जनवरी 1973इंग्लैंडड्रॉ
18 नवंबर 1976न्यूजीलैंडड्रॉ
02 फरवरी 1979वेस्टइंडीजड्रॉ
02 अक्टूबर 1979ऑस्ट्रेलियाभारत 153 रन से जीता
25 दिसंबर 1979पाकिस्तानड्रॉ
30 जनवरी 1982इंग्लैंडड्रॉ
21 अक्टूबर 1983वेस्टइंडीजवेस्टइंडीज पारी और 83 रन से जीता
31 जनवरी 1985इंग्लैंडड्रॉ
17 दिसंबर 1986श्रीलंकाड्रॉ
08 दिसंबर 1996साउथ अफ्रीकाभारत 280 रन से जीता
22 अक्टूबर 1999न्यूजीलैंडभारत 8 विकेट से जीता
20 नवंबर 2004साउथ अफ्रीकाड्रॉ
11 अप्रैल 2008साउथ अफ्रीकाभारत 8 विकेट से जीता
24 नवंबर 2009श्रीलंकाभारत पारी और 144 रन से जीता
22 सितंबर 2016न्यूजीलैंडभारत 197 रन से जीता
25 नवंबर 2021न्यूजीलैंडड्रॉ

 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट से लिया संन्यास, फैंस को लगा बड़ा झटका

ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: मैच से पहले टीम इंडिया को आज जीतना होगा टॉस, देखें कानपुर के ये आंकड़े

Open in App
Advertisement
Tags :
BangladeshGreen Park StadiumIND vs BANIndiaKanpur
Advertisement
Advertisement