IND vs BAN: दूसरे टेस्ट मैच में मंडराया खतरा, कानपुर के मौसम पर आया बड़ा अपडेट
IND vs BAN Kanpur Weather: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आज खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज को क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं, बांग्लादेश की टीम भी इस मैच में वापसी कर सीरीज बचाने की कोशिश करेगी। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम है। इस बीच मौसम की जो अपडेट सामने आई है, वो क्रिकेट फैंस को निराश कर सकती है।
कैसा है कानपुर का मौसम
कानपुर में फिलहाल आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश रुक गई है। कल पूरी रात रुक-रुककर बारिश होती रही है। आज भी बारिश होने की काफी अधिक संभावना है। मौसम की वेबसाइट की मानें तो कानपुर में आज बारिश होने के 90 प्रतिशत आसार हैं। ऐसे में पहले दिन बारिश दोनों टीमों के लिए बाधा बन सकती है। मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक कानपुर में आज तापमान 25 से 28 डिग्री तक रहने की संभावना है। इससे पहले बृहस्पतिवार को भी कानपुर में बूंदाबांदी हुई थी। फिलहाल ग्राउंड को कवर करके रखा गया है। Accuweather के अनुसार मैच के दूसरे और तीसरे दिन भी बारिश का पूर्वानुमान है। हालांकि, चौथे और पांचवें दिन मौसम थोड़ा बेहतर रह सकता है।
टॉस में हुई देरी
मैच का टॉस सुबह 9 बजे होना था, लेकिन अब 10 बजे टॉस होगा। संभावना जताई जा रही है कि सुबह साढ़े 10 बजे मैच शुरू हो सकता है। फिलहाल मैदान का निरीक्षण हो रहा है।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए घोषित टीम
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत व ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, सरफराज खान और यश दयाल
ये भी पढ़ें:- क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे विवादित बल्ले, जिनकी वजह से हुआ बवाल
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहंदी हसन मिराज, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, जाकिर अली, नईम हसन, खालिद अहमद और महमूदुल हसन जॉय
ये भी पढ़ें:- वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट से लिया संन्यास, फैंस को लगा बड़ा झटका
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: मैच से पहले टीम इंडिया को आज जीतना होगा टॉस, देखें कानपुर के ये आंकड़े