होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Team India आज इतिहास रचने की ओर, 92 साल के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

Indian Cricket Team Create Record: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चेपॉक मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम मजबूत स्थिति में है। टीम इंडिया को जीत के लिए महज 6 विकेट की जरूरत है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया अपने 92 साल के करिअर में एक नया रिकॉर्ड कायम करेगी। 
07:15 AM Sep 22, 2024 IST | Mashahid abbas
team india
Advertisement
Indian Cricket Team Create Record: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। भारत को इस मैच में जीत के लिए अब केवल 6 विकेट की जरूरत है। जबकि, बांग्लादेश को जीत के लिए 357 रन की जरूरत है। मैच में अभी दो दिन का समय है। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम इंडिया आसानी के साथ ये मैच अपने नाम कर लेगी। इस मैच को जीतने के बाद टीम इंडिया नया इतिहास रचेगी।

इतिहास रचने की ओर टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम अगर आज बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीत लेती है तो एक नया रिकॉर्ड बन जाएगा। भारत ने टेस्ट क्रिकेट में वर्ष 1932 में पदार्पण किया था। जिसके बाद से टीम इंडिया ने अब तक कुल 579 मैच खेले हैं। इसमें से भारत ने 178 मैच में जीत हासिल की है, जबकि टीम को 178 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, 222 मैच टीम इंडिया ने ड्रॉ खेले हैं और एक मैच रद्द हुआ है।

Advertisement

92 साल के इतिहास में पहली बार होगा ये कारनामा 

भारतीय क्रिकेट टीम अगर आज बांग्लादेश को मैच में हरा देती है तो टीम अपने टेस्ट क्रिकेट के 92 साल के इतिहास में पहली बार बड़ा कारनामा करेगी। भारत इस मैच को जीतने के बाद टेस्ट क्रिकेट में हार से ज्यादा जीत दर्ज करने वाली दुनिया की पांचवीं टीम बन जाएगी। भारत ने अब तक कभी भी हार से ज्यादा जीत नहीं दर्ज की थी। ये पहला मौका होगा, जब टीम इंडिया ऐसा रिकॉर्ड कायम करेगी।
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: दूसरे टेस्ट मैच के लिए केएल राहुल पर लटकी तलवार! इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

टेस्ट क्रिकेट में हार से ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीमें 

भारत से पहले दुनिया की चार टीमों ने ये कारनामा किया है। इस मामले में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया है, जिसने कुल 866 मैच खेले हैं और इसमें उसने 414 मैच जीते हैं, जबकि 232 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम है, जिसने 1077 मैचों में 397 मैच जीते हैं और 325 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। इस मामले में तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिसने अब तक कुल 466 टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें उसने 179 मैच में जीत और 161 मैच में हार का सामना किया है। वहीं, चौथे स्थान पर पाकिस्तान की क्रिकेट टीम है, जिसने 458 टेस्ट मैच में 148 मैच जीते हैं और 144 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: Legends League 2024: आखिरी ओवर में इरफान ने धारदार गेंदबाजी से पलट दिया मैच का पासा, रोमांचक मुकाबले में दिलाई जीत

Advertisement
Open in App
Advertisement
Tags :
BangladeshIND vs BANIndiaTeam India RecordTest Cricket
Advertisement
Advertisement
दुनिया ट्रेंडिंग मनोरंजन वीडियो