IND vs BAN: कानपुर टेस्ट मैच में विराट कोहली ने रचा इतिहास, बने ये कारनामा करने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। इस मैच में विराट कोहली ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भारत की पहली पारी में उन्होंने 35वां रन बनाते ही अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 27,000 रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ वो ये कारनामा करने वाले दुनिया के चौथे और भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
इस स्पेशल लिस्ट में हुए शामिल
535 मैचों की 594 पारियों में विराट कोहली ने 27,000 रन पूरे किए हैं। उन्होंने सबसे कम पारियों में इस कारनामे को किया है। उनसे पहले ये कारनामा सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा और रिकी पोंटिंग कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: बुमराह की खतरनाक गेंद पर चारों खाने चित हुआ बांग्लादेशी बल्लेबाज, उड़ गए स्टंप
बेहद शानदार रहा है विराट कोहली का टेस्ट करियर
अगर विराट कोहली के टेस्ट करियर की बात उन्होंने 115 मैचों की 194 पारियों में लगभग 49 की औसत से 8,900 से अधिक रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 29 शतक लगाए हैं। वहीं उन्होंने रनों के मामले में इंग्लैंड के ग्राहम गूच (8,900) को भी पीछे छोड़ दिया है।
वो इस समय टेस्ट क्रिकेट में 18वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं, भारत के लिए उनसे ज्यादा टेस्ट रन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,265) और सुनील गावस्कर (10,122) ने बनाए हैं।