IND vs ENG Playing 11: टीम इंडिया में एक बदलाव, नहीं बाहर होंगे रजत पाटीदार! रोहित शर्मा का बड़ा बयान
India vs England 5th Test Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया पहले ही 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है। अब धर्मशाला में जीत के साथ भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भी अपनी पोजीशन को और मजबूत करेगी। इस मैच के लिए इंग्लैंड ने एक दिन पहले अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया था। अब भारतीय टीम की कमजोर कड़ी रजत पाटीदार को माना जा रहा था और 6 पारियों में सिर्फ 63 रन बनाने के बाद उन्हें बाहर करने की खबरें थीं। लेकिन रोहित शर्मा ने मैच से एक दिन पहले अपने बयान से इन अटकलों पर विराम लगा दिया है।
रोहित शर्मा के बयान से मिले संकेत
बुधवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है। रोहित शर्मा ने अपने बयान में संकेत दिया है कि रजत पाटीदार को एक मौका और मिल सकता है। यानी पाटीदार नहीं बाहर हुए तो इस मैच से पहले स्क्वॉड में वापस जुड़े बुमराह का खेलना तय माना जा रहा है। टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह का खेलना तय माना जा रहा है। यानी टीम इंडिया सिर्फ एक बदलाव के साथ उतर सकती है। लेकिन यहां की कंडीशन तेज गेंदबाजों की मददगार बताई जा रही है। ऐसे में तीन पेसर के खेलने जैसी भी अटकलें हैं।
देवदत्त पडिक्कल को करना पड़ेगा इंतजार
वहीं केएल राहुल के बाहर होने के बाद देवदत्त पडिक्कल को टीम के साथ जोड़ा गया था। मगर उन्हें अपने डेब्यू का इंतजार करना पड़ सकता है। सरफराज खान ने डेब्यू टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया था। रांची में वह खास कमाल नहीं कर पाए थे। रजत पाटीदार ने दूसरे मैच से चौथे मैच तक छह पारियों में निराश किया। लेकिन क्रिकबज ने रोहित के हवाले से लिखा,'बेशक रजत पाटीदार हमारी टीम की अपेक्षाओं के अनुसार और अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। लेकिन उनके अंदर टैलेंट और क्षमता की कमी नहीं है। मैंने उन्हें अच्छा क्रिकेट खेलते हुए देखा है। वह अच्छे खिलाड़ी हैं।
उन्होंने आगे कहा,'अगर हम किसी को देखते हैं अच्छी बल्लेबाजी करते हुए और उसे पसंद करते हैं, तो उसे टैलेंटेड प्लेयर कहते हैं। वह टेस्ट में अभी नए हैं तो हमें अभी उन्हें और समय देना होगा। घरेलू क्रिकेट में उनके नाम काफी रन हैं। कई मौके उन्होंने गंवाए लेकिन करियर की शुरुआत में ऐसा होता है। आप नर्वस होते हैं और काफी कुछ करने के लिए सोचते हैं। इसलिए टीम को एक खिलाड़ी को बैक करना चाहिए और इस बात को मानना चाहिए की उसके ऊपर आंतरिक तौर पर कोई दबाव ना हो।'
इंग्लैंड की Playing 11
बेन डकेट, जैक क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर।