होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

IND vs ENG: भारत के टॉप 5 बल्लेबाजों ने बनाया खास रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ चौथी बार हुआ ऐसा

India vs England Dharamshala Test: भारत के बल्लेबाजों ने धर्मशाला टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। टॉप 5 के बल्लेबाजों ने खास रिकॉर्ड बनाया। भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 15 साल बाद ऐसा देखने को मिला। वहीं ओवरऑल चौथी बार भारतीय टीम ने ऐसा कारनामा किया है।
04:20 PM Mar 08, 2024 IST | Priyam Sinha
Advertisement

India vs England Dharamshala Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 218 रन बनाकर सिमट गई थी। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की। भारत के टॉप 5 पोजीशन वाले सभी बल्लेबाजों ने पचास या उससे अधिक का स्कोर बनाया। यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जड़ा, उसके बाद रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली। वहीं डेब्यू मैच खेल रहे देवदत्त पडिक्कल ने भी पचासा ठोका और सरफराज खान ने अपनी पांचवीं टेस्ट पारी में तीसरा अर्धशतक जड़ा।

Advertisement

भारत के लिए चौथी बार हुआ ऐसा

भारत के लिए इस पारी में टॉप 5 के सभी बल्लेबाजों ने पचास या उससे अधिक रन बनाए। सबसे पहले ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 57 रनों की पारी खेली। उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपना 12वां टेस्ट शतक जड़ा और 103 रन की पारी खेली। फिर तीसरे नंबर के बल्लेबाज शुभमन गिल ने 110 रन की शतकीय पारी खेली। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पडिक्कल का यह डेब्यू मैच था। उन्होंने अपनी पहली टेस्ट पारी में 65 रन बनाए। उसके बाद सरफराज खान ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक ठोका और 56 रन की पारी खेली। भारत के लिे टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ चौथी बार ही ऐसा हुआ है।

कब-कब भारत के टॉप 5 बल्लेबाजों ने टेस्ट में बनाए 50 प्लस रन

  1. vs ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता, 1998
  2. vs न्यूजीलैंड, मोहाली, 1999
  3. vs श्रीलंका, मुंबई (ब्रेबोर्न), 2009
  4. vs इंग्लैंड, धर्मशाला, 2024

Advertisement

नहीं चला ध्रुव और जडेजा का बल्ला

भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर ने जहां कमाल का प्रदर्शन किया। रोहित और गिल ने 171 की पार्टनरशिप की। फिर पडिक्कल और सरफराज के बीच 97 रन की पार्टनरशिप हुई। वहीं लोअर मिडिल ऑर्डर फ्लॉप हो गया। पिछले मुकाबले के हीरो ध्रुव जुरेल 15 रन बनाकर शोएब बशीर का शिकार बने। तो टॉम हार्टली ने रवींद्र जडेजा को 15 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके बाद अपना 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन खाता भी नहीं खोल पाए और टॉम हार्टली ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया।

403 रन पर भारत के चार विकेट थे, इसके बाद 428 तक जाते-जाते 8 विकेट गिर गए थे। पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 218 रन पर ही ढेर हो गई थी। यानी भारत पहले ही मजबूत स्थिति में आ चुका है। उसकी बढ़त 200 के पार पहुंच गई है। अगर 250 के पार यह बढ़त जाती है तो भारत आसानी से यह मुकाबला जीता सकता है। अभी इस टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन ही है।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: नहीं सुधरे शोएब बशीर; सरफराज खान का विकेट लेने के बाद चिढ़ाया, फैंस हुए नाराज

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: सरफराज खान ने खत्म किया 3 दिग्गज खिलाड़ियों का करियर, अब शायद कभी नहीं होगी टीम में वापसी!

Open in App
Advertisement
Tags :
devdutt padikkalIND vs ENGRohit SharmaSarfaraz Khanshubman gill
Advertisement
Advertisement
दुनिया ट्रेंडिंग मनोरंजन वीडियो