whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs ENG: वनडे सीरीज में कोहली के पास बड़ा कारनामा करने का मौका, छोड़ सकते हैं सचिन को पीछे

Virat Kohli: टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी से इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के दौरान विराट कोहली एक बड़ा कारनामा कर सकते हैं।
05:48 PM Jan 19, 2025 IST | Ashutosh Singh
ind vs eng  वनडे सीरीज में कोहली के पास बड़ा कारनामा करने का मौका  छोड़ सकते हैं सचिन को पीछे

Virat Kohli: वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। उनके नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुना गया है। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान विराट कोहली के पास एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है।

Advertisement

सचिन को पीछे छोड़ने का मौका

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली ने अभी तक 36 मैचों में कुल 1340 रन बनाए हैं। उनके नाम तीन शतक और 9 अर्धशतक हैं। भारत के लिए वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं। सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ 1455 बनाए हैं। ऐसे में अगर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली 116 रन बना लेते हैं तो वो सचिन को पीछे छोड़कर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे

Advertisement

Advertisement

वनडे में बना चुके हैं 13000 से ज्यादा रन

भारत के लिए वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने डेब्यू 2008 में किया था। वो वनडे वर्ल्ड कप 2011, चैंपियंस ट्रॉफी 2013 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 295 वनडे मैचों में कुल 13906 रन बनाए हैं। उनके नाम 50 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

महेंद्र सिंह धोनी1546 रन
युवराज सिंह1523 रन
सचिन तेंदुलकर1455 रन
विराट कोहली1340 रन
सुरेश रैना1207 रन

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो